Advertisment

Sidhi Pee Scandal News: सीधी पेशाब कांड पीड़ित के पैर धोकर CM शिवराज ने मांगी माफी, क्या कहा सुनें

author-image
Preeti Dwivedi
Sidhi Pee Scandal News: सीधी पेशाब कांड पीड़ित के पैर धोकर CM शिवराज ने मांगी माफी, क्या कहा सुनें

भोपाल। Sidhi Pee Scandal News: सीधी पेशाब कांड पीड़ित दशमत रावत सीएम हाउस में आकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj)  से​ मिला। जहां सीमए शिवराज ने आदिवासी के पैर धोकर उसका सम्मान किया। साथ ही उससे माफी मांगी। घटना पर सीएम ने दुख जताते हुए कहा कि 'मन द्रवित है'।

Advertisment

सीएम शिवरासमुदाय को संदेश -Sidhi Pee Scandal News CM shivraj: 

सीएम ने पीड़ित के पैर धोकर सभी को ये संदेश दिया है कि किसी के साथ हमें इस तरह के व्यवहार से बचना होगा। साथ ही वे दशरथ रावत के साथ पौध रोपण भी करेंगे।


ट्वीट कर दी जानकारी - Sidhi Pee Scandal News: 

सीधी पेशाब कांड (Sidhi Urine Case) पर सख्ती दिखाते हुए सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj) द्वारा पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे। लेकिन अब उन्होंने परिजनों से हाल जानने की बात कही है। सीएम ने ट्वीट कर ​कहा कि जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, तो अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि दशमत से मिलकर उनका दुख बांटना चाहता हूं। दशमत को न्याय मिलेगा। संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढाढस बंधाऊंगा।

सीधी जाएगी कांग्रेस की जांच कमेटी - Sidhi Pee Scandal News:

सीधी पेशाब कांड मामले में आज कांग्रेस की जांच कमेटी सीधी पहुंचेगी। घटनास्थल पर जाकर 5 सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। जहां वे पीड़ित के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही आसपास के रहवासी आदिवासियों से चर्चा करके 8 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपेगी।

Advertisment

सीधी पेशाब कांड मामले में गृहमंत्री ने दिए थे ये निर्देश - Sidhi Pee Scandal News:

सीधी पेशाब कांड को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Grah Mantri Narottam Mishra) ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आरोपी द्वारा इस अमानवीय करतूत पर उसको बख्सा नहीं जाएगा। अपराधी, अपराधी होता है। उसकी कोई जाति नहीं होती। उसके इस करतूत पर एक्शन लेते हुए उन्होंने कहा कि उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही कही थी। जिसके बाद प्रवेश शुक्ला के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था। उन्होंने कहा था कि कृत्य बहुत निंददीय है। ये भाजपा की सरकार है, यहां कानून का राज है। मंगलवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा था कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। मानवता को शर्मासार करने वाली घटना है। हिन्दू-मुस्लिम देखकर कांग्रेस कार्रवाई करती है। कानून और अपराध की कोई जाति नहीं होती। अपराध-अपराध होता है।

क्या था मामला - Sidhi Pee Scandal News:

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति मानसिक विक्षप्त आदिवासी व्यक्ति पर शराब के नशे में पेशाब करता दिखाई दे रहा था। इस वीडियो के वायरल (Sidhi Viral Video) होने के बाद वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी बीजेपी ​नेता का प्रतिनिधि बताया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर प्रशासन द्वारा उसके अवैध निर्माण पर ​बुलडोजर भी चलाया गया था।

Advertisment

MP CMHO Transfer: एमपी स्वास्थ्य विभाग में थोकबंद तबादले, 14 जिलों के CMHO सहित अधिकारी बदले, देखें पूरी लिस्ट

6 July Ka Panchang: क्या आज कर पाएंगे ये काम? आज का पंचांग में जानें राहुकाल और शुभ मुहूर्त

Lucky Plants: ये पांच पौधे लाएंगे गुड लक, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

MP Samvida karmachari: संविदा कर्मचारियों को लेकर CM की बड़ी घोषणा, अनुबंधता की प्रक्रिया की समाप्त, नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेंगी सारी सुविधाएं

Advertisment

Aaj ka Rashifal: इन 5 राशियों के लिए आज का दिन है खास, मिलेगी हर काम में सफलता, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

sidhi urine case, Pee Scandal  News,  sidhi bjp mla ,  pravesh shukla,  Viral video, cm shivraj

cm shivraj Viral Video pravesh shukla Pee Scandal  News sidhi bjp mla sidhi urine case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें