Advertisment

MP Patwari Rishwat Case: सीधी में पटवारी 2 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, किसान से इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

MP Patwari Rishwat Case: मध्य प्रदेश के सीधी में पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किसान से स्थगन आदेश के एवज में घूस की मांग की थी।

author-image
BP Shrivastava
MP Patwari Rishwat Case

MP Patwari Rishwat Case

हाइलाइट्स

  • सीधी में पटवारी 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • किसान से स्थगन आदेश के एवज में मांगी घूस
  • रीवा लोकायुक्त पुलिस की तीन दिन में दूसरी कार्रवाई
Advertisment

MP Patwari Rishwat Case: मध्य प्रदेश के सीधी में पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किसान से स्थगन आदेश के एवज में घूस की मांग की थी। पूरी कार्रवाई को रीवा लोकायुक्त पुलिस टीम ने अंजाम दिया। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने तीन दिन में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। पटवारी पर आरोप है कि उसने जमीन से जुड़ा प्रतिवेदन तैयार करने के लिए 5,000 रुपए की मांग की।

पटवारी ने रिपोर्ट बनाने मांगी थी घूस

लोकायुक्त पुलिस टीआई संदीप भदौरिया ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश सिंह ने 4 नवंबर को इस मामले में शिकायत की थी। राजेश सिंह के अनुसार, जमीन विवाद के चलते नायब तहसीलदार चुरहट ने स्टे आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद पटवारी को प्रतिवेदन तैयार करना था, जिसके लिए उसने राजेश सिंह से उनके पक्ष में रिपोर्ट बनाने के लिए 5,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

पटवारी 3 हजार रुपए पहले ले चुका

पटवारी इस काम के लिए 3 हजार रुपए पहले ले चुका था। आज दूसरी किस्त दी जानी थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस टीम ने जाल बिछाया। इस दौरान पटवारी को चुरहट थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त पुलिस की 12 सदस्यीय टीम मामले की कार्रवाई कर रही है।

Advertisment

[caption id="attachment_928025" align="alignnone" width="867"]publive-image सीधी सीधे सर्किट हाउस में मामले की जांच करती रीवा लोकायुक्त पुलिस टीम।[/caption]

अन्य लोगों की भूमिका की भी होगी जांच

गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम आरोपी पटवारी को सीधे सर्किट हाउस ले गई, जहां उसकी पूछताछ और जरूरी दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, टीम अब पटवारी के मोबाइल चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य संबंधित दस्तावेजों की भी जांच करेगी ताकि रिश्वतखोरी की पुष्टि हो सके और इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की भूमिका का भी पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें:  Indore Road Accident: स्कॉर्पियो ने 3 छात्रों को रौंदा, 2 की मौत, अस्पताल के सामने आधे घंटे तक पड़े रहे तीनों स्टूडेंट

Advertisment

PMT Scam: PG कर रहे आरोपी डॉ. मोहम्मद जावेद को 5 साल की सजा, ग्वालियर Special Court ने सुनाई सजा

PMT Scam Update

MP PMT Scam: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। प्री-मेडिकल टेस्ट (PMT) घोटाले के आरोपी डॉ. मोहम्मद जावेद को विशेष न्यायालय (Special Court) ने 5 साल की सजा सुनाई है। जावेद वर्ष 2014 से फरार था और इसी महीने 3 नवंबर 2025 को सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

madhya pradesh news rishwat Patwari Bribery Case Rewa Lokayukta MP Patwari Rishwat Case Sidhi Lokayukta action corruption arrest Churhat police bribery caught red-handed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें