सीधी। प्रदेश के सीधी जिले से डकैती की खबर सामने आई है। जहां एक ज्वेलरी शॉप में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक करोड़ की डकैती को अंजाम दिया। दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात एक ज्वेलरी शॉप में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। इतना ही नहीं बदमाश हथियारों के दम पर ज्वेलरी शॉप से करीब एक करोड़ रूपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी उठा ले गए। जानकारी के मुताबिक जिस समय यह घटना हुई दुकान मालिक दुकान में ही सो रहा था। बदमाशों ने मालिक के साथ जमकर मारपीट की और उसे बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। वहीं बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं घटना के बाद दुकान मालिक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।