हाइलाइट्स
-
महिला की वीडियो ने बनाया काम
-
वायरल होते ही आया कलेक्टर का फोन
-
जल्द बनेगी महिला के गांव की रोड
Sidhi News: मध्यप्रदेश में सड़कों की हालात किसी से छिपी नहीं है। भले ही सरकार विकास के लाख दावे और वादे करे, लेकिन आज भी एमपी में ऐसे गांव हैं, जहां सड़क, पानी और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं नहीं हैं। गांव की हालत सुधरवाने के लिए लोग अब सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
आपको बता दें इन दिनों सीधी की एक महिला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने सुध ली और फोन करके कहा कि जल्द रोड बनवा देंगे।
जल्द बनेगी सीधी की वायरल महिला के गांव की सड़क, वीडियो बनाकर की थी PM मोदी से अपील
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/k9yW2QwWVN
#mpnews #Sidhi #PMModi pic.twitter.com/0W8reeBc5n— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 7, 2024
जानकारी के मुताबिक, एमपी के सीधी जिले में एक गांव का तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला ये कहती नजर आ रही है कि हमारे यहां रोड तो बनवाय देई हमने पूरी 29 की 29 सीट जिताई हैं।
ये रोड देखें कबाड़ है! हमारे यहां के लोग सांसद, विधायक, कलेक्टर मिले, लेकिन कोई नहीं सुनता, मेरा गांव खड्डी खुर्द, जिला सीधी, मध्यप्रदेश है।
वीडियो के जरिए महिला ने PM मोदी से की सड़क बनवाने की अपील
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला पीएम मोदी से सड़क बनवाने की गुहार लगा रही है।
महिला ये कहते हुए नजर आ रही है कि मोदी जी हमने आपको 29 की 29 सीटें जिताकर दी हैं। अब सड़क बनवा दीजिए।
बारिश के समय में यहां की हालत बहुत खराब हो जाती है। ये कहते हुए महिला सड़क की मौजूदा स्थिति भी वीडियो में दिखाती है।
बहरहाल अब देखना ये होगा कि महिला के इस वीडियो वायरल होने के बाद सड़क बनती है या फिर गांव वालों को और मुसीबत झेलनी पड़ेगी।
वीडियो वायरल होते ही आया कलेक्टर ऑफिस से फोन
वीडियो बनाने वाली लीला साहू के मुताबिक, एक दिन मैं और मेरे पति इस रोड से गुजर रहे थे, तब मेरे पति ने कहा कि क्यों न हम रोड का वीडियो बनाकर अपलोड करें।
उसके बाद मैंने वीडियो बनाया और मेरे पति ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो अपलोड करने के बाद वायरल हो गया है।
इसके एक-दो दिन बाद कलेक्टर ऑफिस से फोन आया कि जल्द ही सड़क बना दी जाएगी। लीला साहू का कहना है कि जब तक रोड नहीं बनती हम अवाज उठाते रहेंगे।
CM मोहन ने हाल ही में की पथ एप की लांचिंग
सीधी (Sidhi News) की महिला का वीडियो वायरल होते ही कई मीडिया यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए, जिसमें लोगों ने अपनी राय भी दी। 54 सेकेंड्स के इस वीडियो ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी।
जैसे ही ये वीडियो सीएम मोहन यादव के पास पहुंचा तो, उन्होंने हाल ही में पथ एप लांच किया है । इस ऐप के जरिए लोग अपने क्षेत्र की सड़कों की तस्वीरें और वीडियों साझा कर सकते हैं।
इसके बाद 7 दिन में विभाग सड़क बनाकर देगा। यदि आपके यहां की भी सड़क खराब है तो आप भी इस ऐप के जरिए सड़क बनवा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Rewa News: सागर के बाद मऊगंज में खराब पानी पीने से 25 लोग बीमार, इन घरेलु नुस्खों से करें पानी की जांच