Advertisment

हे भगवान बेटियां बचाओ: सीधी में छेड़छाड़‌ से त्रस्त बेटी का खौफनाक कदम, अपने ही हाथों से गला काटने चाकू से किए कई वार

Sidhi News: हे भगवान बेटियां बचाओ: सीधी में छेड़छाड़‌ से त्रस्त बेटी का खौफनाक कदम, अपने ही हाथों से गला काटने चाकू से किए कई वार

author-image
Preetam Manjhi
Sidhi-News

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सेमरिया इलाके से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक 9वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर खौफनाक कदम उठाया। छात्रा ने अपने ही हाथों से गला काटने के लिए चाकू से कई वार कर दिए। छात्रा की गले काटने की कोशिश से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। मामला सेमरिया हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्थित बाजार का है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824674565408145440

आपको बता दें कि छात्रा के घायल होने पर स्थानीय लोग और व्यापारियों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया। पहले छात्रा को जिला अस्पताल भेजा गया था, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया गया।                      

एक-दो नहीं, 7 से ज्यादा किए वार

आपको बता दें कि छात्रा ने खुद का गला काटने के लिए धारदार चाकू से एक-दो नहीं बल्कि लगातार 7 से ज्यादा वार किए। खुद के हाथों से अपना ही गला काटने की कोशिश से छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। ये पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

छेड़छाड़ से परेशान थी छात्रा

छात्रा का खुद पर वार करने का कारण कुछ और नहीं बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ थी। बता दें कि एक युवक उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था, जिसके चलते छात्रा ने ये खौफनाक कदम उठाया था। छात्रा पहले युवक से मिली और इसके बाद मोची की दुकान से धारदार चाकू उठाकर वार करना शुरू कर दिया था।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824679040923455648

छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार 

मामला सामने आने के बाद सेमरिया चौकी पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू किया और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने छात्रा के मानसिक स्वास्थ्य और उसके परिवार की स्थिति की भी जांच की है।

छात्रा की सहेली ने बाताया

छात्रा की सहेली के मुताबिक, घायल छात्रा किसी लड़के से मिलने के लिए स्कूल के बाहर गई थी। लड़के से मिलने के बाद मोची की दुकान पर पहुंची और रापी उठाकर खुद के हाथों से ही गले पर वार करना शुरू कर दिया।

आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शी कुबेर तोमर के मुताबिक, छात्रा ने जूता बनाने वाले सूजे को उठाया और खुद के गले में गोदना शुरू कर दिया था। उसने करीब 9 से 10 बार वार किए, जिसके बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। हम लोगों ने आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

Advertisment

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सीधी के ASP अरविंद श्रीवास्तव के मुताबिक, घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। छात्रा का खुद पर वार करते हुए CCTV फुटेज सामने आया है।

ये खबर भी पढ़ें: MP में आज सरकारी-प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रखेंगे OPD: सिर्फ मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं, हड़ताल पर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

hindi news MP news Sidhi News एमपी खबर हिंदी खबर student attacked with knife in sidhi student stabbed herself several times in neck with knife student slits her own throat in sidhi student troubled by molestation in sidhi tries to commit suicide सीधी में छात्रा ने चाकू से किया हमला छात्रा ने चाकू से अपने गले पर किए कई वार सीधी में छात्रा ने काटा अपना ही गला सीधी में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश सीधी खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें