Advertisment

Sidhi Road Accident: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर हादसा, ट्रक में घुसी बोलेरो, BJP नेता के परिवार के 3 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के सीधी में सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसे में BJP मंडल अध्यक्ष के परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे पर सीएम ने शोक जताते हुए दौरा रद्द किया।

author-image
Vikram Jain
Sidhi Road Accident: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर हादसा, ट्रक में घुसी बोलेरो, BJP नेता के परिवार के 3 लोगों की मौत

हाइलाइट्स

  • सीधी में सीएम के कार्यक्रम स्थल के पास बड़ा हादसा।
  • BJP नेता के परिवार के 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल।
  • सीएम मोहन यादव ने जताया शोक, रद्द कर दिया दौरा।
Advertisment

Sidhi Road Accident CM Mohan Yadav Program Cancelled: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया, जब मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम की तैयारियों के बीच एक बोलेरो ट्रक से जा टकराई। यह हादसा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के बाहर ही हुआ। हादसे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया हैं। हादसे पर सीएम मोहन ने दुख जताया है। उन्होंने अपना शुक्रवार का सीधी का दौरा रद्द कर दिया है।

टेंट वाले ट्रक से टकराई बोलेरो

यह हादसा सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात करीब 7:30 बजे हुआ। यहां तेज रफ्तार बोलेरो मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौके पर की मौत हो गई। ट्रक में पीछे फंसी बोलेरो को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई।

टक्कर का शोर सुनकर लोगों ने बचाव कार्य किया और पुलिस को हादसे की सूचना दी। सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में टेंट का सामान लदा था और यह पुल उद्घाटन समारोह की तैयारियों के लिए लाया गया था।

Advertisment

publive-image

3 सदस्यों की मौत, 3 की हालत गंभीर

हादसे में मयापुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, बोलेरो जेठू गांव निवासी जगदीश जायसवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। उनके बेटे प्रिंस बोलेरो लेकर निकला था। रास्ते में और लोग बैठते गए और कुल 6 लोग वाहन में हो गए। हादसे में धर्मेंद्र (24), गीता उर्फ आदित्य (55) और ट्रक के पास खड़े शोएब पुत्र शाहिद खान 18 साल निवासी राहतगढ़ सागर (टेंट वाला) की मौत हो गई।

publive-image

मुख्यमंत्री का दौरा रद्द, जताया गहरा शोक

दरसअल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सीधी का दौरा करने वाले थे। वे सीधी जिले के बहरी तहसील में सोन नदी पर बने नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करने वाले थे। यह पुल सिंगरौली को बहरी होते हुए उत्तर प्रदेश से जोड़ता है और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही माहौल शोक में बदल गया।

Advertisment

https://twitter.com/drmohanoffice51/status/1968732134073635294

सीधी में सड़क हादसे के बाद सिंहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने मुख्यमंत्री से कार्यक्रम स्थगित करने की अपील की। विधायक ने बताया कि हादसे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार के तीन सदस्यों की दुखद मृत्यु हुई है, ऐसे में समारोह का आयोजन करना उचित नहीं होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अपना सीधी दौरा तत्काल रद्द कर दिया।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है। प्रशासन को घायलों के इलाज और परिजनों की सहायता के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं।"

घायलों की हालत नाजुक

रीवा अस्पताल के सीएमओ डॉ. वायएस बघेल के मुताबिक, अजय जायसवाल (26), प्रिंस जायसवाल (30), और बालकृष्ण प्रजापति (30) को भर्ती किया गया है। तीनों की हालत गंभीर है, डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP news Sidhi News Rewa Medical College CM Mohan Yadav Sidhi Road Accident CM Mohan Yadav Sidhi Visit Cancelled BJP Leader Family Killed Road Accident Sidhi Bolero Truck Collision Sidhi Bolero Tent Truck Accident CM Sidhi Program Cancelled BJP Mandal President Shivkumari Jaiswal’s family killing three members Sidhi BJP Mandal President Shivkumari Jaiswal CM Mohan Yadav expressed grief
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें