/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/MP-15.jpg)
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में आज हुए सड़क हादसे Sidhi Bus Accident में 45 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस नर्सिंग छात्र-त्राओं से भरी हुई थी। बस में करीब 54 लोग सवार थे। उधर हादसे के बाद एक बच्ची की बहादुरी में ​लोगों को देखने को मिली।
चोरगड़ी के श्री अनिल त्रिपाठी जी असमय काल के गाल में समा गए!उनके निवास पर मा. रामखेलावन पटेल जी व विधायक श्री शरदेन्दु तिवारी जी के साथ जाकर शोक प्रकट की तथा पुष्पांजलि अर्पित की ! #Sidhibusaccidentpic.twitter.com/Fp10hd3hCy
— Riti Pathak (@RitiPathakSidhi) February 16, 2021
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय वहां पर मौजूद शिवरानी नाम की एक बच्ची लोगों की जान बचाने के लिए नहर में छंलाग लगा दी। बच्ची ने इस हादसे में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई है। दो लोगों की जान बचाने वाली बच्ची शिवरानी की बहादुरी की चौतरफा तारीफ़ हो रही है।
https://twitter.com/RitiPathakSidhi/status/1361619154973827076
हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची सीधी सांसद रीति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जब बस नहर में गिरी तो नहर के पास शवरानी मौजूद थी। हादसे में फंसे दो लोगों की शिवरानी ने जान बचाई।
सीधी बस हादसे में बहादुरी दिखाते हुए 2 लोगों की जान बचाने वाली बिटिया शिवरानी के साहस को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रणाम किया है। श्री @ChouhanShivraj ने शिवरानी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश को बेटी पर गर्व है। #CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/qH1AKHcdqr
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 16, 2021
सीधी सांसद रीति पाठक ने कहा कि शिवरानी ने तैरकर के एक बुजुर्ग औऱ एक लड़की की जान बचाई। रीति पाठक ने शिवरानी की तारीफ करते हुए कहा मैं इस बच्ची को धन्यवाद दे रही हूं जिसने बहादुरी दिखाते हुए दो लोगों की जान बचाई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें