सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। हादसे में करीब 11 यात्री घायल हो गए, इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीधी से डगा जा रही थी बस
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस सीधी से डगा जा रही थी। तभी रास्ते में ग्राम सेमरिया के मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतारते हुए पलट गई।
हादसे का शिकार हुई बस बघेल बस सर्विस कंपनी की बताई जा रही है। सेमरिया मुख्य बाजार में हुए बस हादसे के बाद राहगीरों और ग्रामीणों ने यात्रियों की मदद बस से निकलने में की।
सभी घायलों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें-
Free Streaming: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में देख सकेंगे एशिया कप और वर्ल्ड कप
Raipur News: कड़ी मशक्कत के बाद अपार्टमेंट में लगी आग पर पाया काबू, यह आई परेशानी