Advertisment

Sidhi Aankh Kyon Fadakti Hai: ​महिलाओं की कौन सी आंख फड़कना होती है शुभ, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

Sidhi Aankh Kyon Fadakti Hai: ​महिलाओं की कौन सी आंख फड़कना होती है शुभ, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र sidhi-aankh-kyon-fadakti-hai-eye-twitching-reasoan-treatment-remedies-astrology-scientific-reason-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Sidhi-Ankh-Fadakna-Kaisa-hota-hai-Eye-Flicking

Sidhi-Ankh-Fadakna-Kaisa-hota-hai-Eye-Flicking

Aankh Kyon Fadakti Hai Eye Twitching Reasoan: जब भी किसी की आंख फड़कती है, तो दिल में अजीब-सी घबराहट होने लगती है। कोई कहता है "शगुन है", तो कोई बोलता है "अरे अब कुछ गड़बड़ होने वाली है!"। लेकिन क्या सच में आंख फड़कना किसी आने वाली घटना का इशारा होता है? चलिए आपको बताते हैं आसान भाषा में ज्योतिष और सेहत, दोनों नजरियों से।

Advertisment

आखिर आंख फड़कती क्यों है? ( Eye Twitching Reasoan)

कई बार आंख फड़कना सिर्फ हमारे शरीर की थकावट, स्ट्रेस या नींद की कमी की वजह से होता है। लेकिन पुराने समय से इसे अच्छे-बुरे संकेत से भी जोड़ा जाता रहा है।

महिलाओं के लिए कौन सी आंख फड़कना शुभ है? (Aankh Kyon Fadakti Hai ) 

बाईं (लेफ्ट) आंख फड़के – तो अच्छा है!

कहते हैं कि अगर किसी महिला की बाईं आंख फड़के, तो उसे कोई खुशखबरी मिल सकती है। सोने-चांदी के गहनों की प्राप्ति या किसी काम में सफलता के योग बन सकते हैं।

दाईं (राइट) आंख फड़के – तो हो जाएं सतर्क! 

महिलाओं के लिए दाईं आंख का फड़कना अच्छा नहीं माना जाता। इससे काम बिगड़ने, या अनचाही परेशानी आने के संकेत माने जाते हैं।

Advertisment

पुरुषों के लिए क्या संकेत है?

दाईं आंख फड़के – तो समझिए दिन बन गया!

अगर किसी मर्द की दाईं आंख फड़के, तो ये अच्छा संकेत होता है। पदोन्नति, धन लाभ, या कोई मन की इच्छा पूरी होने का योग बन सकता है।

बाईं आंख फड़के – हो जाएं थोड़ा चौकन्ना!

पुरुषों के लिए बाईं आंख का फड़कना कुछ हानि या झगड़े की ओर इशारा करता है। कभी-कभी विरोधी परेशान कर सकते हैं।

विज्ञान क्या कहता है?

अगर आप ज्योतिष पर यकीन ना भी करें, तो भी आंख फड़कने के पीछे शरीर के कुछ कारण हो सकते हैं:

Advertisment

थकान और नींद की कमी

जब आप ठीक से सोते नहीं हैं या दिनभर कंप्यूटर-मोबाइल में आंखें गड़ाए रखते हैं, तब आंखों की मांसपेशियां थक जाती हैं — और आंख फड़कने लगती है।

तनाव (स्ट्रेस)

जब दिमाग पर बोझ होता है, तब भी शरीर अलग-अलग ढंग से संकेत देता है। आंख का फड़कना उनमें से एक है।

सूखापन या एलर्जी

अगर आपकी आंख में नमी कम है, या आपको धूल-धुएं से एलर्जी है, तो भी आंख फड़क सकती है। साथ ही पानी आना, खुजली, जलन जैसी दिक्कतें भी कारण बन सकती हैं।

Advertisment

मैग्नीशियम की कमी

शरीर में मैग्नीशियम कम हो जाए तो भी आंखें फड़कने लगती हैं। साथ ही ज्यादा चाय, कॉफी या शराब पीने से भी ऐसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं।

क्या करें ? 

अगर आंख कभी-कभी फड़के, तो घबराने की बात नहीं है।

लेकिन बार-बार ऐसा हो रहा हो, तो एक बार डॉक्टर से चेकअप ज़रूर करा लें।

और अगर आप ज्योतिष में भरोसा रखते हैं, तो इन संकेतों को नजरअंदाज भी मत कीजिए।

यह भी पढ़ें: Astro Plant Vastu Tips: बारिश में जरूर लगाएं ये पौधे, मजबूत होंगे ग्रह, चमकेगा भाग्य, कौन सा पौधा कहां लगाना होता है शुभ

hindi news treatment remedies sidhi Aankh Kyon Fadakti Hai Eye Twitching reasoan astrology scientific reason
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें