Advertisment

Sidharthnagar News: रात भर सायरन बजाती रही पुलिस, इधर चोरों ने दीवार काटकर उड़ा लिए जेवर और रुपये

Sidharthnagar News:  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी चोरी हुई जिसने "पुलिस की गश्त" का मतलब ही बदलकर रख दिया।

author-image
anurag dubey
Sidharthnagar News: रात भर सायरन बजाती रही पुलिस, इधर चोरों ने दीवार काटकर उड़ा लिए जेवर और रुपये
हाइलाइट्स
  • चोरों ने दीवार काटकर घर का सारा माल उड़ा लिया
  • भी तक पीड़ित ने लिखित शिकायत नहीं दी है 
  • पुलिस को है पूरे मामले की जानकारी
Advertisment
Sidharthnagar News:  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी चोरी हुई जिसने "पुलिस की गश्त" का मतलब ही बदलकर रख दिया। जहाँ पुलिस रातभर सायरन बजा-बजाकर गश्त लगाती रही, वहीं चोरों ने दीवार काटकर घर का सारा माल उड़ा लिया!

"हम सायरन बजा रहे हैं, आप चोरी कर लो!".

घर के लोग बाहर बरामदे में गहरी नींद सो रहे थे, और चोर पीछे की दीवार से 'नकब' (सुरंग) बनाकर अंदर घुसे। 5 हजार रुपये, सोने का झाला और चांदी की पायल लेकर फरार हो गए। सबसे मजेदार बात यह है कि  रात में 3-4 बार पुलिस गश्त पर निकली, सायरन बजाती रही पर चोरों को कोई डर नहीं लगा!

यह भी पढ़ें: Gorakhupur News: गोरखपुर में खाकी का कहर, रेस्टोरेंट कर्मी पर सिपाहियों का बेरहम हमला, CCTV में कैद हुई बर्बरता

Advertisment

पुलिस की गश्त? वो तो सिर्फ सड़क पर ही होती है 

गाँव वालों का कहना है कि पुलिस कभी अंदर गाँव में आती ही नहीं, बस मेन रोड पर सायरन बजाकर चली जाती है। चोरों को पता था कि दीवार काटने में 2-3 घंटे लगेंगे, लेकिन पुलिस वाले तो सायरन बजाकर ही अपना ड्यूटी पूरा समझ लेते हैं!

एसएचओ साहब का बयान – "अभी तो तहरीर भी नहीं दी गई "

जब मीडिया ने पूछा तो त्रिलोकपुर थाना प्रभारी ने कहा  "अभी तक पीड़ित ने लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन जल्द ही कार्रवाई होगी।" यानी, चोरी हो गई, पुलिस को खबर भी है, लेकिन तहरीर नहीं मिली तो कार्रवाई कैसे होगी? अगली बार अगर आपके इलाके में पुलिस सायरन बजाकर निकले, तो समझ जाइए कि ये चोरों के लिए 'ग्रीन सिग्नल' है। 

FIITJEE Scam: फिटजी कोचिंग में घोटाला 14,411 छात्रों से 250 करोड़ रुपये की ठगी, ईडी ने बरामद किए 5 करोड़ के जेवर

Advertisment

 प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी (FIITJEE) के संचालकों पर बड़ा घोटाला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में खुलासा हुआ है कि संस्थान ने 14,411 छात्रों से 250 करोड़ रुपये की एडवांस फीस वसूलकर उन्हें ठगा है। हैरान करने वाला यह है कि छात्रों से 2028-29 तक के शैक्षणिक सत्र की फीस पहले ही जमा करा ली गई थी। पढ़ने के लिए क्लिक करें

crime UP News uttar pradesh news theft investigation UP Hindi News sidharthanagar-crime Sidharthnagar news burglary police patrolling latest Hindu News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें