नई दिल्ली। सिद्धार्थ शुक्ला Sidharth Shukla के निधन से अभी तक लोग उबर नहीं पाए हैं। इतनी कम उम्र में एक्टर का दुनिया से चले जाना उनके फैन्स के लिए काफी दुखद घटना है। यहां तक न केवल फैन्स बल्कि फ़िल्मी सितारे तक सिद्धार्थ शुक्ला को भूल नहीं पा रहे हैं।
राखी सावंत को भी सिद्धार्थ को भुलाना मुश्किल है। राखी अक्सर कोई न कोई पोस्ट साझा कर Sidharth Shukla दिवंगत एक्टर को याद कर रही हैं। ऐसे में राखी सावंत ने सिद्धार्थ की मौत को लेकर राखी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साँझा किया है। जिसमें वह हैरान करने और चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को लेकर राखी ने वीडियो बनाया, जिसमें वो सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, ”हाय फ्रेंड्स मैं तो अभी भी घर पर हूं, कहीं बाहर नहीं निकल पा रही हूं। सिद्धार्थ की डेथ ने हिला के रख दिया है बहुत ज्यादा, लेकिन अभी -अभी पता चला है दोस्तों कि सिद्धार्थ को हार्ट अटैक नहीं हुआ था तो फिर कैसे उनकी जान गई। पोस्टमार्टम Sidharth Shukla रिपोर्ट में साढ़े तीन घंटे अलग-अलग डॉक्टर्स ने पोस्टमार्टम किया और उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा कि हार्ट अटैक से जान नहीं गई तो किस चीज से जान गई है। पता करने के लिए बहुत सारी चीजों को जांच के लिए भेजा गया है, मैं बहुत चिंतित हूं।”
वीडियो में राखी ने आगे कहा कि, ”उनकी BMW कार का कांच भी तोड़ा गया था, किससे झगड़ा हुआ था? कहते हैं 8 से 8.30 बजे के बीच वो किसी को मिलने गए थे और फिर घर पर आकर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, फिर रात को तीन बजे कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। फिर कुछ दवाई खाई, वो Sidharth Shukla दवाई क्या थी। बिल्डिंग में झगड़ा हुआ था। उनकी गाड़ी का कांच फोड़ा गया था। हे भगवान, सच्चाई क्या है? उनके फैंस के सामने, हमारे सामने आए। क्या कोई प्रेशर था, जिसकी वजह से झगड़ा हुआ हो, कौन सी दवाई खाई थी। ये बातें डॉक्टर ही बता सकते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या कहा गया। उनके फैंस, मैं और देश की जनता जानना चाहती है। मुझे तो सुन-सुनकर बहुत तेज चक्कर आ रहे हैं। ये हार्ट अटैक नहीं था तो क्या था।”
View this post on Instagram