सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टा पर हुए 3 मिलियन फॉलोअर्स, SidharthHits3MOnInsta ट्वीटर पर हो रहा ट्रेंड

Pic:https://www.instagram.com/p/CGNV4appP69/
#SidharthHits3MOnInsta, मुंबई: बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhartha Shukla) की फैंस फॉलोविंग बढ़ती ही जा रही है। बिग बॉस में आने के बाद से ही वे फैंस के चर्चाओं में हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के लोकप्रियता का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ लगाया जा सकता है। सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टाग्राम (Siddhartha Shukla Instagram) पर फॉलोअर्स की संख्या 3 मिलियन यानी 30 लाख तक पहुंच गई है। इसके लिए उन्होंने अपने फैंस का आभार भी जताया है।
#SidharthHits3MOnInsta हो रहा ट्रेड
तीन मिलियन फैंस होने के बाद से ही ट्वीटर पर #SidharthHits3MOnInsta ट्रेंड भी हो रहा है। बिग बॉस के पिछले सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी। लोग उन्हें आज भी एक साथ देखना चाहते हैं। फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के 14वें सीजन में बतौर सीनियर बिग बॉस के घर में है। Bigg Boss 14 में सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान दोनों में काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है। शो के दौरान दोनों जमकर मस्ती करते दिखते हैं।
गौरतलब है कि, सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) Bigg Boss 14 के घर के अंदर बंद होने वाले तीन तूफानी सीनियर्स में शामिल हैं। वह अभी दो हफ्ते तक घर के अंदर रहेंगे। वह हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) के साथ तय करेंगे कि घर के अंदर कौन से फ्रेशर रहने लायक हैं और कौनसे फ्रेशर घर में रहने के लायक नहीं है।
0 Comments