Advertisment

Sidharth Shukla: पंचतत्व में विलीन हुए बिग बॉस सीजन-13 फेम अभिनेता, परिवार, दोस्तों और साथी कलाकारों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

टीवी और फिल्मों के अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला Sidharth Shukla का शुक्रवार को यहां परिवार, दोस्तों और साथी कलाकारों की मौजूदगी में अंतिम......

author-image
Bansal News
Sidharth Shukla: फैंस को लगा बड़ा झटका, दिल का दौरा पड़ने से मौत, बॉलीवुड में शोक की लहर...

मुंबई। टीवी और फिल्मों के अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला Sidharth Shukla का शुक्रवार को यहां परिवार, दोस्तों और साथी कलाकारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। चालीस वर्ष की उम्र में उनके अचानक निधन से फिल्म जगत सदमे में है।

Advertisment

टेलीविजन धारावाहिक ‘‘बालिका वधू’’ से घर-घर पहचान बनाने वाले और ‘‘बिग बॉस सीजन-13’’ के विजेता रहे अभिनेता Sidharth Shukla को बृहस्पतिवार की सुबह दस बजकर 20 मिनट पर जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उनका अंतिम संस्कार ओशिवरा शव दाहगृह में किया गया, जहां बाहर में काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे।

अभिनेता का पार्थिव शरीर अपराह्न करीब Sidharth Shukla एक बजकर 20 मिनट पर कूपर अस्पताल से रवाना हुआ और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच लोग उनकी अंतिम झलक पाने को बेताब थे। शव दाहगृह के अंदर शुक्ला की मां रीता और उनके सहकर्मी अभिनेता अली गोनी, असीम रियाज, पारस छाबड़ा, माहिरा खान, अभिनव शुक्ला, जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज आदि मौजूद थे।

Advertisment

शुक्ला की मित्र और उनकी महिला मित्र बताई जा रही शहनाज गिल शव दाहगृह अपने भाई के साथ पहुंचीं। शहनाज और शुक्ला की मुलाकात ‘‘बिग बॉस सीजन-13’’ के दौरान हुई थी और दोनों काफी लोकप्रिय युगल बन गए थे। कार से उतरते वक्त शहनाज रो रही थीं और उनका भाई उन्हें सांत्वना दे रहा था। Sidharth Shukla इसके बाद पुलिसकर्मी और उनके भाई उन्हें शव दाहगृह के अंदर ले गए।

अभिनेता के घर श्रद्धांजलि देने जाने वालों में बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और राजकुमार राव शामिल थे। धवन ने उनके साथ ‘‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’’ में काम किया था। मॉडल Sidharth Shukla +से अभिनेता बने शुक्ला ने टेलीविजन धारावाहिक ‘‘ Sidharth Shukla बाबुल का आंगन छूटे ना’’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और ‘‘बालिका वधू’’ से उन्हें लोकप्रियता मिली थी।

शुक्ला ने धारावाहिकों के अलावा रियलिटी शो ‘‘झलक दिखला जा 6’’, ‘‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7’’ और Sidharth Shukla ‘‘बिग बॉस सीजन-13’’ में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने 2014 में करण जौहर निर्मित फिल्म ‘‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’’ में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई थी।

Advertisment
bollywood shehnaaz gill sidharth shukla latest news सिद्धार्थ शुक्ला brahma kumaris funeral of siddharth shukla last rites of siddharth shukla last rites of sidharth shukla latest news of sidharth shukla Rahul Mahajan rashmi desai on sidharth shukla death shehnaz gill on sidharth shukla death Siddarth Shukla Death siddhart shukla last rites siddharth shukla bigg boss winner siddharth shukla funeral siddharth shukla funeral video siddharth shukla last rites Sidharth Shukla sidharth shukla antim sanskar sidharth shukla cremation sidharth shukla death funeral sidharth shukla funeral sidharth shukla funeral time sidharth shukla funeral video sidharth shukla last photo sidharth shukla last rites where is shehnaz gill now
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें