/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-53-2.jpg)
मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धर्मा प्रोडक्शन की एक्शन फिल्म श्रृंखला की पहली फिल्म ‘योद्धा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी और मल्होत्रा ने सेट से शूटिंग की तस्वीरें साझा कीं। मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर शूट की तस्वीरें पोस्ट कीं। धर्मा प्रोडक्शंस के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘‘लाइट्स, कैमरा और... एक्शन! ‘योद्धा’ की शूटिंग शुरू।’’
फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक जोड़ी पुष्कर ओझा और सागर आंब्रे करेगी। शशांक खेतान अपने बैनर मेंटर डिसिप्लिन फिल्म्स के जरिए इसका निर्माण भी कर रहे हैं। फिल्म 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है। ‘योद्धा’ से पहले, मल्होत्रा ने धर्मा प्रोडक्शंस की कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘कपूर एंड संस’ और उनकी हालिया हिट फिल्म ‘शेरशाह’ शामिल हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें