Advertisment

Sidharth Kiara Wedding video: जब सज धज के कियारा ने स्टेज पर मारी एंट्री, देखते रह गए सिद्धार्थ, देखें शादी का पहला वीडियो यहां

बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए है वही पर शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है

author-image
Bansal News
Sidharth Kiara Wedding video: जब सज धज के कियारा ने स्टेज पर मारी एंट्री, देखते रह गए सिद्धार्थ, देखें शादी का पहला वीडियो यहां

Sidharth Kiara Wedding Video: बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए है वही पर शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो बेहद ही खूबसूरत है। बता दें कि, कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच कियारा आडवाणी ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है।

Advertisment

शादी का वीडियो देखा क्या

यहां पर कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ड्रीमी वेडिंग का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया कि, कियारा बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वह दुल्हन के कपड़ों में सज-धजकर स्टेज पर एंट्री मारती हैं. कियारा डांस करते हुए सिद्धार्थ के पांस पहुंचती हैं. वह सिद्धार्थ को दूल्हे के कपड़ों में देखकर बहुत खुश नजर आती हैं और इशारों में कहती हैं कि बहुत अच्छे लग रहे हो। इसके बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं और फिर सबके सामने एक-दूसरे को किस करते हैं. तभी कपल पर फूलों की बारिश होने लगती है. इस दौरान शादी में पहुंचे मेहमान कपल को चीयर्स करते हैं।

Image  Image ImageImage

वीडियो को मिले जमकर लाइक

आपको बताते चलें कि, सिद्धार्थ और कियारा के इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है वहीं पर फैंस रिएक्शन और बधाई संदेश दे रहे है। कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सात फेरे लेने के बाद अपनी वेडिंग फोटोज पोस्ट की थी. तस्वीरों में दोनों सितारे बहुत खुश नजर आए. कियारा आडवाणी ने कैप्शन में लिखा, 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम आगे की जर्नी के लिए आपसे प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं'

[video width="638" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/dE3WthLebKXZV7Kh.mp4"][/video]

Advertisment
सिद्धार्थ मल्होत्रा kiara advani sidharth malhotra कियारा आडवाणी Kiara Advani Hubby Sidharth Malhotra Kiara Advani Instagram Video Kiara Advani Sidharth Malhotra wedding photos Kiara Advani Sidharth Malhotra wedding pisc Kiara Advani Sidharth Malhotra wedding video sid kiara video viral सिड कियारा शादी वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें