Advertisment

Sidharth Kiara Wedding Today: आज एक दूजे के होगे सिड-कियारा ! फेरों से पहले हल्दी की रस्म शुरू, गुलाबी रंग से सजा सूर्यगढ़ पैलेस, जानें

बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ( Sidharth Kiara Wedding) शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

author-image
Bansal News
Sidharth Kiara Wedding Today: आज एक दूजे के होगे सिड-कियारा ! फेरों से पहले हल्दी की रस्म शुरू, गुलाबी रंग से सजा सूर्यगढ़ पैलेस, जानें

Sidharth Kiara Wedding Today: आज बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ( Sidharth Kiara Wedding) शादी के बंधन में बंधने जा रहे है इससे पहले ही जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस दुल्हन की तरह पिंक रोशनी से सजा गया है। वही पर शादी से पहले की रस्मों में देशी-विदेशी फूलों से विशेष मंडप सजा है।

Advertisment

दुल्हा-दुल्हन को लगी हल्दी

यहां पर बताया जा रहा है कि, शादी से पहले दुल्हा दुल्हन बने सिद्धार्थ और कियारा को उनके दोस्त और परिवार की महिलाएं हल्दी लगा रही हैं। इसके बाद होटल के कोर्टयार्ड में वरमाला होगी। शादी के लिए एक स्पेशल बावड़ी तैयार की गई है। मेहमानों को जैसलमेर का प्रसिद्ध घोटूवां लड्‌डू भी सर्व किया जाएगा। यहां पर यलो रंग का साफा बांधने के लिए वर्कर भी पीले रंग के कपड़ों में होटल के अंदर गए हैं। इसके अलावा बारात की भी तैयारी की जा रही है।

Image

होटल के बाहर सुबह से चहल - पहल

यहां पर बताया जा रहा है कि, आज सुबह से होटल के बाहर और अंदर से चहल-पहल हो रही है। सिक्योरिटी भी काफी टाइट है। होटल स्टाफ मेंबर,गार्ड और ड्राइवरों को भी पूरी चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। मेन गेट से रिसेप्शन तक 3 चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं।

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/Ga6rM88Vm6mMAYMS.mp4"][/video]

Advertisment

जैसलमेर में हो रही रॉयल वेडिंग

आपको बताते चलें कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से पहले मेहंदी और संगीत नाइट के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग में सजाया गया है। जहां पिछले दिनों में सिद्धार्थ-कियारा की मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम हुए है।बता दें कि इस स्टार कपल की शादी के लिए बॉलीवुड के कई सितारे सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं. संगीत नाइट में जमकर मस्ती धमाल चल रहा है.

Image

क्या शाहरूख करेगे शादी में शिरकत
आपको बताते चलें कि, आज शादी में शामिल होने के कई कलाकार और मेहमान जैसलमेर पहुंच गए है जहां पर खबर मिल रही है कि, सिद्धार्थ ने अपनी शादी का पहला इनविटेशन शाहरुख खान को दिया है।हालांकि खबर की पुष्टि तो नहीं हो सकी है लेकिन अगर ऐसा है तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है क्योंकि सिद्धार्थ, शाहरुख को हमेशा से अपना मेंटर मानते हैं। शाहरुख की वाइफ गौरी भी सिद्धार्थ के काफी करीब हैं।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/bxgyIV9_BNYS1sLD.mp4"][/video]

Advertisment
sidharth malhotra Sidharth Malhotra wedding kiara advani wedding kiara sidharth wedding sid kiara wedding sidharth kiara wedding sidharth malhotra kiara advani wedding sidharth malhotra kiara advani wedding festivities sidharth malhotra kiara advani wedding venue Kiara Sidharth Wedding Video sidharth kiara guest list sidharth kiara love story sidharth kiara wedding date sidharth malhotra kiara advani jaisalmer sidharth malhotra kiara advani latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें