Sidharth Kiara Wedding Today: आज बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ( Sidharth Kiara Wedding) शादी के बंधन में बंधने जा रहे है इससे पहले ही जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस दुल्हन की तरह पिंक रोशनी से सजा गया है। वही पर शादी से पहले की रस्मों में देशी-विदेशी फूलों से विशेष मंडप सजा है।
दुल्हा-दुल्हन को लगी हल्दी
यहां पर बताया जा रहा है कि, शादी से पहले दुल्हा दुल्हन बने सिद्धार्थ और कियारा को उनके दोस्त और परिवार की महिलाएं हल्दी लगा रही हैं। इसके बाद होटल के कोर्टयार्ड में वरमाला होगी। शादी के लिए एक स्पेशल बावड़ी तैयार की गई है। मेहमानों को जैसलमेर का प्रसिद्ध घोटूवां लड्डू भी सर्व किया जाएगा। यहां पर यलो रंग का साफा बांधने के लिए वर्कर भी पीले रंग के कपड़ों में होटल के अंदर गए हैं। इसके अलावा बारात की भी तैयारी की जा रही है।
होटल के बाहर सुबह से चहल – पहल
यहां पर बताया जा रहा है कि, आज सुबह से होटल के बाहर और अंदर से चहल-पहल हो रही है। सिक्योरिटी भी काफी टाइट है। होटल स्टाफ मेंबर,गार्ड और ड्राइवरों को भी पूरी चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। मेन गेट से रिसेप्शन तक 3 चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं।
जैसलमेर में हो रही रॉयल वेडिंग
आपको बताते चलें कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से पहले मेहंदी और संगीत नाइट के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग में सजाया गया है। जहां पिछले दिनों में सिद्धार्थ-कियारा की मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम हुए है।बता दें कि इस स्टार कपल की शादी के लिए बॉलीवुड के कई सितारे सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच चुके हैं. संगीत नाइट में जमकर मस्ती धमाल चल रहा है.