Advertisment

Sidharth Kiara Wedding Reception Live: ससुराल में कियारा का ढ़ोल नगाड़े के साथ जोरदार वेलकम ! आज दिल्ली में होगा ग्रेंड रिसेप्शन

बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल सिद्धार्थ-कियारा जैसलमेर में 7 फरवरी को शादी के बाद दिल्ली पहुंचे जहां पर एयरपोर्ट पर दोनों को लाल कॉम्बिनेशन के कपड़ों में साथ देखा गया।

author-image
Bansal News
Sidharth Kiara Wedding Reception Live: ससुराल में कियारा का ढ़ोल नगाड़े के साथ जोरदार वेलकम ! आज दिल्ली में होगा ग्रेंड रिसेप्शन

Sidharth Kiara Wedding Reception: बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल सिद्धार्थ-कियारा जैसलमेर में 7 फरवरी को शादी के बाद दिल्ली पहुंचे जहां पर एयरपोर्ट पर दोनों को लाल कॉम्बिनेशन के कपड़ों में साथ देखा गया। यहां पर नई नवेली दुल्हन कियारा का जोरदार स्वागत किया गया।

Advertisment

रोशनी से जगमगाते घर में बहू का वेलकम

यहां पर रोशनी से जगमगाते घर में बहू बनकर आईं कियारा का ढ़ोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया है जहां पर रेड सूट पहने सिड की दुल्हन का जोरदार स्वागत किया गया. कपल ने घर में एंट्री से पहले जमकर डांस किया। सिड-कियारा को ढ़ोल पर थिरकते देखा जा सकता है. कियारा के साथ उनके भाई मिशाल आडवाणी भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि, आज दिल्ली में रिसेप्शन होगा जिसके बाद कपल मुंबई जाएगे।

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/I5p-J1yuy88svmug.mp4"][/video]

10 फरवरी को मुंबई जाएगा कपल

यहां पर बताया जा रहा है कि, आज दिल्ली वाला रिसेप्शन अटेंड करने के बाद ये कपल 10 फरवरी को मुंबई के लिए रवाना होगा. मुंबई में 12 फरवरी को एक फाइव स्टार होटल में सिड-कियारा का वेडिंग रिसेप्शन होगा. जिसमे बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। बता दें कि, आज के रिसेप्शन में कियारा आडवाणी के परिवार के लोग, सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्तेदार और करीबी लोग शामिल होंगे. वहीं मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचेंगे. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा निक जोनस को भी इनवाइट किया है. दीपिका रणवीर, आलिया रणबीर, वरुण धवन, करण जौहर, जूही चावला और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स शामिल होंगे।

Advertisment
kiara advani sidharth malhotra kiara advani wedding sidharth kiara wedding sidharth malhotra kiara advani wedding Sidharth Kiara Sidharth Kiara delhi Reception Sidharth Kiara Mumabi Reception Sidharth Kiara Wedding photo Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Latest updates Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding news Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding photo Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Reception Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Reception Guest Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding video Sidharth Malhotra wedding photo Sidharth Malhotra wedding video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें