Advertisment

Sidharth Kiara Wedding Live Update : आज होगा कियारा और सिड की शादी का संगीत ! धूमधाम से रची मेहंगी, जानिए शादी की अपडेट यहां

ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी हाईवोल्टेज बनी हुई है वहीं पर आज 6 फरवरी को शादी के कयासोंं के बाद शादी 7 फरवरी को होने वाली है।

author-image
Bansal News
Sidharth Kiara Wedding Live Update : आज होगा कियारा और सिड की शादी का संगीत ! धूमधाम से रची मेहंगी, जानिए शादी की अपडेट यहां

Sidharth Kiara Wedding Live Update :  इन दिनों बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी हाईवोल्टेज बनी हुई है वहीं पर आज 6 फरवरी को शादी के कयासोंं के बाद शादी 7 फरवरी को होने वाली है। जिसे लेकर ही कल मेहंदी के बाद आज संगीत का कार्यक्रम होने वाला है जिसके लिए सेलेब्स भी पहुंचे है।

Advertisment

दोनों परिवारों में चल रही शादी की रस्में 

आपको बताते चलें कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर शादी की रस्में हो रही है जिसके लिए सूर्यगढ़ से वापस आने के बाद कपल को शादी के तुरंत बाद पंजाबी और सिंधी परिवारों की रस्में पूरी करनी होती हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ को काम से जुड़ी कमिटमेंट्स को पूरा करना है। इसके अलावा करण और शाहिद डोला रे डोला गाने पर परफॉर्म भी करेगें। बता दें कि, आज 6 फरवरी को शादी से पहले दोपहर में सिद्धार्थ-कियारा के मेहमानों और करीबियों के लिए वेलकम लंच रखा जाएगा, जहां खूब मौज मस्ती होगी. इसके बाद शाम को सिद्धार्थ और कियारा की संगीत का कार्यक्रम होगा जिसमें परिवार और मेहमानों के साथ दुल्हा दुल्हन भी डांस करते नजर आएंगे।

5 फरवरी को कियारा की हुई मेहंदी सेरेमनी

आपको बताते चलें कि, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शादी के फंकशन शुरू हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 फरवरी को पैसेल में बड़ी ही धूमधाम से कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई. कियारा के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी रच चुकी है। इसके अलावा मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता कियारा को ब्राइडल लुक देंगी। बता दे कि,  गुप्ता अन्य मेकअप आर्टिस्ट के साथ शनिवार शाम जैसलमेर के लिए रवाना हुई थी।

kiara advani sidharth malhotra sidharth kiara wedding sidharth malhotra kiara advani wedding Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding Live Kiara Sidharth Wedding Live Sidharth KiKiara Advani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें