Advertisment

Sidharth Kiara Wedding Live Update : प्रीति की शादी में पहुंचेगें कबीर सिंह ! जैसलमेर रवाना हुईं कियारा आडवाणी, रहेगी नो फोन पॉलिसी

बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आने वाले दिनों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है तो वहीं शादी की तैयारियां जोरो पर है।

author-image
Bansal News
Sidharth Kiara Wedding Live Update : प्रीति की शादी में पहुंचेगें कबीर सिंह ! जैसलमेर रवाना हुईं कियारा आडवाणी,  रहेगी नो फोन पॉलिसी

Sidharth Kiara Wedding Live Update : बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आने वाले दिनों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है तो वहीं शादी की तैयारियां जोरो पर है। इसे लेकर ही अपडेट में एक्ट्रेस कियारा शादी के लिए जैसलमेर रवाना हो गईं. कियारा को उनकी परिवार के साथ कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस सफेद संग के जंपसूट में नजर आईं जिसके साथ उन्होंने पिंक कलर का शॉल भी कैरी किया था।

Advertisment

ये गेस्ट शादी में करेंगे शिरकत

आपको बताते चलें कि, स्टार कपल इस शादी में अपने करीबियों को इनवाइट कर रहा है जिसमें खबर है कि, उनके परिवार के अलावा, इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स भी इस शादी में शामिल होंगे। जिसमें कियारा के आरसी 15 के सह-कलाकार राम चरण, साथ ही कबीर सिंह के सह-कलाकार शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत भव्य समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। सभी सेलिब्रिटी की शादी के साथ ही इसमें भी नो फोन पॉलिसी लगाई गई है।  कपल ने होटल के सभी मेहमानों और स्टाफ से रिक्वेस्ट की है कि वे शादी की कोई भी फोटो और वीडियो पोस्ट न करें. उन्होंने आयोजकों से उनकी मांगों का सख्ती से पालन करने को कहा है।

Image

संगीत सेरेमनी में ये गाने बजेगे

यहां पर बताया जा रहा है कि, कपल के फैमिली मेंबर्स ने स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारी की है. वहीं संगीत सेरेमनी के लिए बॉलीवुड के कई पॉपुलर ट्रैक की लिस्ट बनाई गई है. इनमें काला चश्मा से लेकर बिजली, रंगिसारी, डिस्को दीवाने और नचदे ने सारे को प्लेलिस्ट में एड किया गया है। यहां पर  एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फोटो शेयर किया है और उस पर लिखा है कि- 'ये कपल कितना प्यारा है, इंडस्ट्री में फिल्मों के साथ-साथ असली प्यार बहुत कम देखने को मिलता है,  ये कपल एक साथ काफी अच्छा लगता है।

kiara advani sidharth malhotra kiara advani age kiara sidharth wedding kiara advani marriage Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding Live Kiara Sidharth Wedding Live Kiara Sidharth Wedding Photo Kiara Sidharth Wedding Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें