/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KrHyAgfD-बड़ी-खबर-16.webp)
SiddharthNagar BJP District Vice President: यूपी के सिद्धार्थनगर में BJP जिला अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। गौरी शंकर अग्रहरि पर पार्टी की मर्यादा और खराब आचरण रखने को लेकर कार्रवाई की गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/c215d3bd-eb5f-4088-a6d7-f0892ee9f952-222x300.webp)
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गौरी शंकर अग्रहरि ने निर्देश दिया था और उन पर ये आरोप लगाया था की सिद्धार्थनगर में BJP जिला अध्यक्ष गौरी शंकर ने पार्टी की मर्यादा का हनन कर प्रतिकूल आचरण रखा है मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने जिला उपाध्यक्ष को निष्कासित करने का आदेश जारी दिया।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से वार्ता के बाद और जिला उपाध्यक्ष के बारे में मिली शिकायतों के आधार पर गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है। कुछ दिन पहले ही जिला अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि को एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मगर इस संबंध में अग्रहरि ने कहा कि उनका इस वीडियों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताया है। दरअसल, हाल ही में गौरीशंकर अग्रहरि का एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसका संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाई की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें