/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Business-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सिद्धार्थ मोहंती को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई है।
मोहंती वर्तमान में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि मोहंती को एलआईसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
उनकी नियुक्ति एक फरवरी को अथवा उसके बाद कार्यभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी। वह सेवानिवृति के दिन 30 जून 2023 तक एलआईसी के प्रबंध निदेशक रहेंगे।
मंत्रालय के एक अन्य आदेश में कहा गया है कि संजीव कुमार को पांच साल के लिये टेलिकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। कुमार महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में निदेशक (तकनीकी) हैं।
भाषा
महाबीर मनोहर
मनोहर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें