भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव के पहले बड़े फेरबदल देखने को मिल रहें है। जहां एक ओर कांग्रेस में कुछ दिन पहले कई नेताओं ने का सदस्यता दिलाई थी, वहीं बीजेपी में भी कई लोगों की घर वापसी हो रही है। आज बीजेपी एक बड़े नेता के बेटे की भी घर वापसी हुई है। बीजेपी से निष्काषित नेता सिद्धार्थ मलैया की वापसी हुई है।
जानें क्यों की गई थी कार्रवाई
पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया Siddharth Mallya Bjp Join पर उपचुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने पर कार्रवाई की थी। सिद्धार्थ मलैया पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे है और आज सुबह सिद्धार्थ गृहमंत्री नरोतम मिश्रा के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे।
कब दिया था इस्तीफा
पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा की सदस्यता से जून 2022 में इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि साल 2021 में दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह की करारी हार हुई थी। इस हार के लिए राहुल सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार को दोषी बताया था, जिसके बाद भाजपा संगठन के द्वारा सिद्धार्थ मलैया सहित पांच मंडल अध्यक्षों को निलंबित कर दिया था और पूर्व मंत्री को नोटिस जारी किया था, जिसका सभी ने जवाब भी दे दिया था, लेकिन एक साल का समय बीत जाने के बाद भी भाजपा में सिद्धार्थ की वापसी नहीं हुई थी और आखिरकार उन्होंने भाजपा को ही अलविदा कह दिया था।