मुंबई। (भाषा) अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अदाकारा रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘मिशन मजनू’ की शूटिंग आज से शुरू की। फिल्म 1970 की पुष्ठभूमि पर आधारित सच्ची घटनाओं से प्रेरित और पाकिस्तान में भारत के सबसे सहासी मिशन की कहानी है, जिसने दोनों देशों के बीच संबंधों को हमेशा के लिए बदल दिया। मल्होत्रा ने रश्मिका के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘खास टीम के साथ एक खास फिल्म।
SIDHARTH MALHOTRA JOINS UNIT, BEGINS SHOOT… #SidharthMalhotra begins shoot for #MissionMajnu in #Lucknow today… Costars #RashmikaMandanna… Directed by Shantanu Bagchi… Produced by Ronnie Screwvala, Amar Butala and Garima Mehta. pic.twitter.com/02SAAPYsYb
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2021
‘मिशन मजनू’ का पहला दिन।’’ तस्वीर में दोनों कलाकार हाथ में फिल्म की पटकथा लिए नजर आ रहे हैं। मल्होत्रा फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे, जो मिशन की अगुवाई करते हैं। परवेज शेख, असीम अरोड़ा और सुमित बठेजा ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची करेंगे। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता मिलकर करेंगे।