मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला और कियारा आडवाणी स्टारर 'शेरशाह' (Shershaah)की इस साल जुलाई में रिलीज होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दो पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी फैंस को दी। उन्होंने बताया कि फिल्म 2 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मच अवेटेड फिल्म 'शेरशाह' की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म रिलीज का ऐलान किया है कि 'शेरशाह' 2 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
https://twitter.com/karanjohar/status/1362975215022534659
फिल्म की कहानी कारगिल युद्ध के नायक पर आधारित है। इस नायक का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Shershaah) निभा रहे हैं। सिद्धार्थ फिल्म में पीवीसी कप्तान विक्रम बत्रा की भूमिका निभा रहे हैं। विक्रम बत्रा ने 1999 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सीमा पर दुश्मनों से लड़ने के लिए अपना बलिदान दिया था. करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान किया है।