/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/766666666666666.jpg)
Siddharth Kiara Wedding: बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर है। इससे जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि दूल्हे राजा बनने जा रहे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर पहुंच चुके है। जैसलमेर एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लैक ऑउटफिटमें दिखाई दिए। बताते चलें कि इससे पहले शनिवार दोपहर को एक्ट्रेस कियारा अडवाणी फैशन डिजाईनर मनीष मल्होत्रा के साथ जैसलमेर पहुंच गई थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-04-224524.jpg)
बता दें कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों बॉलीवुड स्टार शादी रचाएंगे। पैलेस इनके वेलकम से पहले सजा दिखा। येलो लाईट्स के साथ सूर्यगढ़ पैलेस को सजाया गया है। रात में तो यह और भी सुंदर दिख रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-04-223833.jpg)
बताया जा रहा है कि 5 फरवरी को शादी से पहले की रस्में पूरी की जाएंगी। यानी मेहंदी, हल्दी से लेकर संगीत कार्यक्रम तीनों सेलिब्रेशन 5 फरवरी को ही होंगे। जबकि शादी 6 फरवरी को होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-04-224634.jpg)
बीते शुक्रवार को, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी को शादी के लिए प्यार दिया। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धार्थ और कियारा की जमकर तारीफ की। शेरशाह प्रमोशन से सिद्धार्थ और कियारा का एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "कितना रमणीय है यह कपल...फिल्म उद्योग में शायद ही कभी हमें सच्चा प्यार देखने को मिलता है...वे एक साथ दिव्य लगते हैं।"
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-04-224618.jpg)
एक-दूसरे को इस समय से कर रहे थे डेट
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की। हालांकि उन्होंने इससे इनकार नहीं किया। खबरों की माने तो दोनों ने शहीद विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी 2021 में फिल्म शेरशाह की मेकिंग के दौरान डेटिंग शुरू की थी। फिल्म हिट रही और प्रशंसकों ने उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया। उसके बाद दी अफेयर को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें