Advertisment

Siddharth Kiara Wedding: जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी ग्रांड वेडिंग , शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा शाहरुख खान के हाथों में ! जानें

बॉलीवुड के अपकमिंग वेडिंग कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारी आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधन में बंधने वाले है।

author-image
Bansal News
Siddharth Kiara Wedding: जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी ग्रांड वेडिंग , शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा शाहरुख खान के हाथों में ! जानें

Siddharth Kiara Wedding: बॉलीवुड के अपकमिंग वेडिंग कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारी आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधन में बंधने वाले है जहां पर ये जोड़ा डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट राजस्थान के जेसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रांड वेडिंग करने जा रहे है जिसका वेन्यू सामने आया है।

Advertisment

क्या कहती है रिपोर्ट

यहां पर शादी को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट से पता चला है कि, सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने वाले हैं। हालांकि अब इस पैलेस ने भी कन्फर्म कर दिया है कि ये ग्रैंड वेडिंग 4 फरवरी से 6 फरवरी के बीच इसी पैलेस में होने वाली है। इसके अलावा खबर है कि, शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड को इस ग्रैंड वेडिंग की सिक्योरिटी का जिम्मा मिला है। कहा जा रहा है कि 3 फरवरी को मुंबई से बॉडीगार्ड्स और सिक्योरिटी गार्ड्स की टीम जैसलमेर के लिए रवाना होगी। इस शादी में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, करण जौहर, वरुण धवन, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत और ईशा अंबानी समेत कई सेलेब्स को इनवाइट किया गया है।

फेमस फोटोग्राफर ने किया पोस्ट

शादी से जुड़े अपडेट में फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, 'हम कियारा और सिद्धार्थ की शादी को कवर करने के लिए जैसलमेर जा रहे हैं। हम कल लैंड करेंगे और फिर जीप लेकर जैसलमेर जाएंगे। शादी के फंक्शन 4 फरवरी से 6 फरवरी तक चलेंगे। ये शादी सूर्यगढ़ पैलेस में होगी।'

kiara advani sidharth malhotra Kiara Advani & Sidharth Malhotra sidharth malhotra and kiara advani sidharth malhotra kiara advani Sidharth Malhotra wedding kiara advani wedding kiara sidharth wedding sid kiara wedding sidharth and kiara wedding sidharth and kiara wedding video sidharth kiara wedding sidharth kiara wedding rumours sidharth malhotra kiara advani wedding sidharth malhotra kiara advani wedding festivities sidharth malhotra kiara advani wedding venue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें