/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfghm.jpg)
Karnataka: जहां पिछले कुछ दिनों से ये खबरें सामने आ रही थी कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य कांग्रेस प्रमुख और अब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बारी-बारी से सीएम का पदभार संभालेंगे। जिसके तहत ढाई-ढाई साल फॉर्मूले को अपनाया जा सकता था। वहीं, इन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कर्नाटक के मंत्री एम बी पाटिल ने बड़ा बयान दे दिया है। पाटिल ने कहा कि पूरे 5 साल तक सिद्धारमैया सीएम का पद संभालेंगे।
यह भी पढ़ें... Akshay Kumar in Kedarnath Dham: भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार, कहा- बहुत अभिभूत हूं
ढाई साल बाद या 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद शिवकुमार के सीएम के रूप में कार्यभार संभालने की व्यवस्था से इनकार करते हुए पाटिल ने सोमवार को कहा कि सिद्धारमैया पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए सरकार का नेतृत्व करेंगे।
सिद्धारमैया पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे
[caption id="attachment_220901" align="alignnone" width="889"]
कर्नाटक के मंत्री एम बी पाटिलडी बी पाटिल[/caption]
कर्नाटक के मैसूर में जब पूछा गया कि क्या सिद्धारमैया पांच साल तक सीएम बने रहेंगे या सत्ता में साझेदारी का कोई फॉर्मूला है तो उसके जवाब में पाटिल ने कहा, "सिद्धारमैया पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे। अगर सत्ता में साझेदारी या कुछ भी होता, तो हमारा नेतृत्व आपको (मीडिया) बताता। ऐसी कोई बात नहीं है। जैसा कि हमारे AICC महासचिव ने कहा है कि चीजें जारी हैं।"
उधर बयान से परेशान दिख रहे शिवकुमार पाटिल पर कोई रिएक्शन नहीं देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान इसका ध्यान रखेगा। हालांकि, उनके भाई और बेंगलुरु ग्रामीण सांसद डीके सुरेश ने कहा कि पाटिल ने जो कहा है, उस पर वह भी तीखी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें... व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर बीच शहर से निकला आरोपी, खौफनाक वारदात देख सहम गए लोग
बता दें कि बीते शनिवार, 20 मई को कर्नाटक में नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार में सीएम और डिप्टी सीएम के साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। हालांकि, मंत्रियों को विभागों का आवंटन अभी होना बाकी है। साथ ही आने वाले दिनों में कैबिनेट विस्तार की भी योजना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें