Sickle Cell Anemia: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया। पीएम ने इस बीमारी का नाम लेते हुए जहां एक तरफ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वहीं दूसरी तरफ आदिवासी समाज के लोगों से वादा भी किया कि सरकार का लक्ष्य है कि साल 2047 तक भारत इस बीमारी से पूरी तरह मुक्त हो जाए।
क्या है सिकल सेल एनीमिया बीमारी(Sickle Cell Anemia)?
सिकल सेल एनीमिया(Sickle Cell Anemia) एक जेनेटिक बीमारी है। ये बीमारी माता-पिता से बच्चों तक पहुंचती है। ये एक तरह का ब्लड डिसऑर्डर है, जिसमें रेड ब्लड सेल्स का आकार बदल जाता है। इस बीमारी की वजह से शरीर में रेल ब्लड सेल्स सही ढंग से काम नहीं कर पाती, जिसकी वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है।
जानकारी के अनुसार, बीमारी की वजह से खून को नसों में ब्लॉकेज हो जाता है, जिसकी वजह से शरीर में खून बनना बंद हो जाता है और शरीर के कई अंगों पर बुरा असर पड़ता है।
#WATCH | Shahdol, Madhya Pradesh: Most of the people affected by Sickle Cell Anaemia were from the tribal society. Due to the indifference towards the tribal society, this was not an issue for the previous governments, but now the BJP government has taken the initiative to solve… pic.twitter.com/g87Jz1oByC
— ANI (@ANI) July 1, 2023
बिखेर देता है पूरा परिवार
इस बीमारी की चपेट में देश के 17 राज्यों के लगभग 7 करोड़ आदिवासी लोग हैं। ये बीमारी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फैली हुई है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के आदिवासी समाज के लोग इस बीमारी से काफी परेशान हैं।
बीमारी के लक्षण क्या हैं?
1. अंगों का क्षति
2. संक्रमण
3. शरीर के विभिन्न हिस्सों में तेज दर्द
4. खून का कमी या एनीमिया
5. हाथ और पैरों का सूजन
6. ग्रोथ और प्यूबर्टी में देरी होना
7. दृष्टि संबंधी समस्याएं
8. थकान महसूस होना
ये भी पढ़ें:-
Surguja News: 10 करोड़ के वेयरहाउस में भी सुरक्षित नहीं धान, पहली बरसात में ही खुली गोदाम की पोल
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रयागराज जा रहे यात्रियों ने नाचकर जाहिर की खुशी
Bharatiya Janata Party: तेलंगाना में पार्टी नेतृत्व पर मंडराया खतरा, जाने कौन संभालेगा पार्टी
Ambikapur News: पटकुरा पहुंचा 14 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Cooch Behar News: प. बंगाल के राज्यपाल ने कूचबिहार जिले में हालात का लिया जायजा