/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SI-roamed-in-Sharda-Devi-temple-wearing-shoes-Fine-Of-5-Thousand-Rupees-Maihar-SI-Fine.jpg)
Maihar SI Fine: मैहर के शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर घूमना एक सब-इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। मैहर एसपी सुधीर कुमार ने SI एनपी पांडेय पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ उनकी जमकर क्लास भी ली।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी मैहर शारदीय नवरात्रि मेले में लगाई गई है। वे ड्यूटी के दौरान शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर घूमते नजर आए थे। किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
[caption id="attachment_674668" align="alignnone" width="785"]
SI एनपी पांडेय शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर घूमते हुए[/caption]
एसपी ने लगाई फटकार
जब मैहर एसपी ने सब इंस्पेक्टर का वीडियो देखा तो उन्होंने पुलिसकर्मी की पहचान कराई। सब इंस्पेक्टर एनपी पांडेय नादन देहात थाने में पदस्थ हैं। मैहर एसपी ने SI के इस आचरण और धार्मिक परंपरा के प्रतिकूल बताकर अनुशासनहीनता करार देते हुए एक्शन लिया था। एसपी ने सब इंस्पेक्टर को फटकार लगाई और 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर जाने की इजाजत नहीं
शारदा देवी मंदिर में किसी को भी जूते पहनकर जाने की इजाजत नहीं है। श्रद्धालु और VIP भी नीचे ही जूते-चप्पल उतारकर माता शारदा के दरबार में जाते हैं। मेले की ड्यूटी के पहले पुलिसकर्मियों को इस बारे में निर्देश भी दिए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी सब इंस्पेक्टर एनपी पांडेय ऊपरी मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूमते रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें: MP के नए CS अनुराग जैन को सीहोर के किसान ने बांधी पगड़ी, CS से की खराब फसल का मुआवजा देने की मांग!
शारदीय नवरात्रि में लगा मेला
मैहर के शारदा देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर मेला लगा हुआ है। हजारों भक्त रोज देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शारदा माता के धाम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें:पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, 15-16 अक्टूबर को SCO मीटिंग में होंगे शामिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें