Advertisment

Maihar SI Fine: मैहर के शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर घूमना सब-इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, SP ने लगाया 5 हजार का जुर्माना

Maihar SI Fine: मैहर के शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर घूमना सब-इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। SP ने 5 हजार का जुर्माना लगाया।

author-image
Rahul Garhwal
SI roamed in Sharda Devi temple wearing shoes Fine Of 5 Thousand Rupees Maihar SI Fine

Maihar SI Fine: मैहर के शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर घूमना एक सब-इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। मैहर एसपी सुधीर कुमार ने SI एनपी पांडेय पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ उनकी जमकर क्लास भी ली।

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी मैहर शारदीय नवरात्रि मेले में लगाई गई है। वे ड्यूटी के दौरान शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर घूमते नजर आए थे। किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

[caption id="attachment_674668" align="alignnone" width="785"]si maihar SI एनपी पांडेय शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर घूमते हुए[/caption]

एसपी ने लगाई फटकार

जब मैहर एसपी ने सब इंस्पेक्टर का वीडियो देखा तो उन्होंने पुलिसकर्मी की पहचान कराई। सब इंस्पेक्टर एनपी पांडेय नादन देहात थाने में पदस्थ हैं। मैहर एसपी ने SI के इस आचरण और धार्मिक परंपरा के प्रतिकूल बताकर अनुशासनहीनता करार देते हुए एक्शन लिया था। एसपी ने सब इंस्पेक्टर को फटकार लगाई और 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

Advertisment

शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर जाने की इजाजत नहीं

शारदा देवी मंदिर में किसी को भी जूते पहनकर जाने की इजाजत नहीं है। श्रद्धालु और VIP भी नीचे ही जूते-चप्पल उतारकर माता शारदा के दरबार में जाते हैं। मेले की ड्यूटी के पहले पुलिसकर्मियों को इस बारे में निर्देश भी दिए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी सब इंस्पेक्टर एनपी पांडेय ऊपरी मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूमते रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: MP के नए CS अनुराग जैन को सीहोर के किसान ने बांधी पगड़ी, CS से की खराब फसल का मुआवजा देने की मांग!

शारदीय नवरात्रि में लगा मेला

मैहर के शारदा देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर मेला लगा हुआ है। हजारों भक्त रोज देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शारदा माता के धाम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, 15-16 अक्टूबर को SCO मीटिंग में होंगे शामिल

Maihar SI Fine Maihar SP Imposed A Fine Of 5 Thousand Rupees Sharda Devi temple of Maihar SI roamed in Sharda Devi temple wearing shoes SP imposed fine on SI in Maihar मैहर का शारदा देवी मंदिर मैहर सब इंस्पेक्टर पर जुर्माना मैहर सब इंस्पेक्टर पर 5 हजार जुर्माना शारदा देवी मंदिर में जूते पहनकर घूमा SI मैहर में SI पर एसपी ने लगाया जुर्माना मैहर एसपी ने सब इंस्पेक्टर पर लगाया 5 हजार का जुर्माना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें