SI ने की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी

SI ने की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी

धमतरी: अजाक थाने में पदस्थ पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि मृतक सब इंस्पेक्टर टिंबक राव नायक लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिसके चलते उन्होंने तंग आकर अपनी जान दे दी।

रुद्री थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि नायक के साल 2015 में ही बस्तर में आरक्षक बेटे मौत हो गई थी। जिसके बाद से वे काफी परेशान रहते थे। घर में पति-पत्नी रहते थे और एक बेटी भी है जिसकी शादी हो चुकी है।

खबरों की मानें तो पति-पत्नी दोनों सुबह साथ में मंदिर जाते थे। लेकिन शनिवार को सुबह उन्होंने पत्नी को मंदिर भेज दिया और उसके बाद उन्होंने फांसी लगा ली। नायक के पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन बताया गया कि वे कुछ समय से अस्वस्थ्य थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password