Advertisment

SI ने की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी

SI ने की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी

author-image
News Bansal
SI ने की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी

धमतरी: अजाक थाने में पदस्थ पुलिस सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि मृतक सब इंस्पेक्टर टिंबक राव नायक लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिसके चलते उन्होंने तंग आकर अपनी जान दे दी।

Advertisment

रुद्री थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि नायक के साल 2015 में ही बस्तर में आरक्षक बेटे मौत हो गई थी। जिसके बाद से वे काफी परेशान रहते थे। घर में पति-पत्नी रहते थे और एक बेटी भी है जिसकी शादी हो चुकी है।

खबरों की मानें तो पति-पत्नी दोनों सुबह साथ में मंदिर जाते थे। लेकिन शनिवार को सुबह उन्होंने पत्नी को मंदिर भेज दिया और उसके बाद उन्होंने फांसी लगा ली। नायक के पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन बताया गया कि वे कुछ समय से अस्वस्थ्य थे।

Dhamtari DHAMTARI NEWS IN HINDI government quarters hanged pati patni police si police si suicide quarters SI committed suicide Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें