Shukra Uday 2023: 4 अगस्त को अस्त हुए शुक्र एक बार फिर उदित होने वाले हैं। ज्योतिषचार्यों की मानें तो सुख, समृद्धि और वैभव का कारक शुक्र 17 अगस्त को उदित होकर तीन राशियों की टेंशन बड़ा सकते हैं. अगस्त में शुरूआत में अस्त होने के 14 दिन बाद 17 अगस्त को फिर इनका उदय हो जाएगा। ये 14 दिन प्राकृतिक रूप से बेहद खास रहने वाले हैं, लेकिन इस दौरान कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनकी लाइफ में शुक्र के उदित होने से टेंशन बढ़ सकती है। चलिए जानते हैं शुक्र के उदित होने से किसे सावधान रहना होगा।
मेष राशि
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो शुक्र के कर्क राशि में उदय (Shukra Uday 2023) होने से मेष राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। इनकी लव लाइफ में टेंशन बढ़ सकती है। इस राशि के जातकों को टेंशन झेलनी पड़ सकती है। ये ज्यादा भावुक महसूस करेंगे। हो सकता है छोटी-छोटी बात पर विवाद बढ़ जाए। रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को शुक्र का उदय (Shukra Uday 2023) होना प्रतिकूल फल दे सकता है। शुक्र आपके धन भाव पर अस्त होने से आपको आर्थिक परेशानी में डाल सकता है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस उचित काल में आपको अपनी वाणी पर भी संयम रखना होगा। इसलिए आपको सट्टेबाजी या लॉटरी से दूर रहना होगा। स्वास्थ्य का रखेंगे तो बेहतर होगा। प्रेम संबंधों में तनाव या जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों की कुंडली के दसवें भाव में शुक्र अस्त हैं। जिसके चलते आपको रोजगार संबंधी परेशानी बढ़ सकती है। मानसिक परेशानी आपकी इस दौरान बढ़ सकती है। नौकरी पेशा और व्यवसाय में अशांति झेलनी पड़ सकती है। हो सकता है आपको आर्थिक रूप से भी नुकसान हो। कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचना होगा।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए भी शुक्र का उदय (Shukra Uday 2023) प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। आपकी कुंडली के दसवें भाव में शुक्र अस्त हैं। इसलिए आपको रोजगार घाटा झेलना पड़ सकता है। नौकरी या व्यवसाय में शांति नहीं रहेगी।
Shukra Uday 2023, shukra ka uday, shukra uday effect 2023, grah gochar august 2023, शुक्र का उदय