/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1cEirXIX-Add-a-heading-1.webp)
shukra margi 2025 kumbh effect astrology news
Shukra Margi 2025 Kumbh: दिन प्रतिदिन बदलती ग्रहों की चाल में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सुख समृद्धि के दाता शुक्र अस्त होने के बाद एक बार फिर परिवर्तन करने जा रहे है।
शुक्र इस महीने की आखिर में मार्गी होकर कुंभ राशि में सीधी चाल चलना शुरू कर देंगे। शुक्र की मार्गी चाल (Margi Shukra Effect) से कुछ राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी तो वहीं कुछ जातकों को अशुभ संकेत मिलेंगे।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस बार शुक्र बहुत कम समय के लिए अस्त हो रहे हैं।
चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि मार्च में शुक्र कब से कब तक अस्त (Shukra Ast Date 2025) रहेंगे, शुक्र का गोचर (Shukra Gochar) राशियों पर क्या असर दिखाएगा। हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) में शुक्र कब उच्च राशि में प्रवेश करेंगे। साथ ही जानेंगे शुक्र के उपाय (Shukra ke Upay) क्या हैं।
19 मार्च को अस्त हुए शुक्र
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शुक्र 19 मार्च को अस्त हो चुके हैं। जो 23 मार्च तक इसी स्थिति में रहेंगे। इसके बाद 23 मार्च को कुंभ राशि में मार्गी चाल शुरू कर देंगे।
23 अप्रैल से उच्च के हो जाएंगे शुक्र
हिन्दू पंचांग के अनुसार सुख के कारक शुक्र 23 अप्रैल को अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करेंगे। जो 31 मई तक इसी राशि में रहेंगे। ज्योतिष में कोई भी ग्रह जब अपनी उच्च राशि में प्रवेश करता है तो वह सभी जातकों के लिए लिए शुभ फल देने लगता हैं
उच्च के शुक्र से देश पर क्या असर होगा
ज्योतिष में शुक्र गोचर का राशि परिवर्तन बेहद खास माना जाता है। शुक्र के उच्च राशि मीन में गोचर करने पर सांसारिक सुखों में वृद्धि होगी। लोगों सुख के कार्यों में व्यय करेंगे। साथ ही मौसम में भी परिवर्तन होता है। यहीं कारण है कि रंगपंचमी पर शुक्र के अस्त होने पर बारिश के योग बने थे।
मार्च से बदलेगी शुक्र की चाल
ज्योतिषीय गणना के अनुसार मार्च के महीने में शुक्र कुंभ राशि में वक्री रहेंगे। 27 मार्च से कुंभ राशि में ही मार्गी हो जाएंगे। इसके बाद अगले महीने यानी 23 अप्रैल को मार्गी चाल चलते हुए मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
इस दिन उच्च के हो जाएंगे शुक्र
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शुक्र 23 अप्रैल को अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करके उच्च के हो जाएंगे। चूंकि मीन शुक्र की उच्च राशि है इसलिए इस राशि में पहुंचकर ये उच्च के हो जाएंगे। जो 31 मई तक इसी राशि में गोचर करेंगे।
मिथुन राशि पर शुक्र असर (Margi Shukra Effect )
शुक्र अस्त होकर मिथुन राशि वालों के जीवन में बदलाव लेकर आएगा। इन जातकों के परिवार, करियर, पैसों और सेहत पर सकारात्मक बदलाव देखनें को मिलेंगे।
हो सकता है परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो जाए। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको कुछ नए आफर मिल सकते हैं। पैसों को लेकर लापरवाही न करें। आपको कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं। अगर आप विवाहित हैं तो पति-पत्नी के रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेगीं। मां की सेहत का ध्यान देने की सलाह आपको दी जा रही है।
सिंह राशि पर मार्गी शुक्र का असर
सिंह राशि के जातकों पर अस्त शुक्र चुनौतियां लेकर आ सकता है। इनके प्रभाव से आपका साहस, संकल्प, करियर, व्यापार, रिश्तों और सेहत पर पड़ सकता है। हालांकि ये समय आपके लिए विकास की नई राह खोलेगा।
यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव देखनें को मिल सकता है। आपको जॉब में कई सुनहरे मौके मिल सकते हैं।
अगर आप व्यापारी हैं तो आपको व्यापार में विरोधियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
हालांकि इस दौरान आपका व्यापार बढ़ेगा। यदि लव लाइफ में हैं तो आपको प्यार के मामले में भी दिन सौभाग्यशाली रहेगा। अगर आप अविवाह हैं तो आपको विवाह के रिश्ते मिल सकते हैं।
शुक्र किसके लिए शुभ रहेंगे
इसके अलावा तुला, धनु और कुंभ के लिए शुक्र लाभ दिलाएंगे।
शुक्र के उपाय (Shukra Ke Upay)
शुक्रवार का व्रत रखें।
शुक्रवार को सफ़ेद रंग के कपड़े पहनें।
शुक्रवार को सफ़ेद चीज़ों का दान करें।
शुक्र के मंत्र ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः’ का जाप करें।
शुक्र यंत्र को घर में स्थापित करें और नियमित रूप से इसकी पूजा करें।
शुक्र को मज़बूत करने के लिए हीरा या जरकन रत्न धारण करें।
मां लक्ष्मी की पूजा करें।
सफ़ेद गाय को चारा खिलाएं।
शुक्रवार को अपने शरीर पर चंदन का लेप लगाएं।
शुक्रवार को भगवान शिव की सफ़ेद फूलों से पूजा करें।
सफ़ेद स्फटिक की माला पहनें।
यह भी पढ़ें: Guru Gochar: आज से चमकेगी इन दो जातकों की किस्मत, नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट के योग, आर्थिक तंगी होगी दूर!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें