Shukra Gochar March 2024: सुख, समृद्धि के दाता शुक्र मार्च के अंत में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। बीते 7 मार्च को कुंभ राशि में प्रवेश करे शुक्र 31 मार्च को अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य की मानें तो शुक्र का गोचर (Shukra Gochar March 2024) कई जातकों पर असर डालेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि शुक्र गोचर का असर (Shukra Gochar Effect 2024) किन जातकों के लिए शुभ रहेगा।
शुक्र कब करेंगे मीन में प्रवेश
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार सुख के देवता शुक्र 30 मार्च को कुंभ से मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
30 मार्च (March) शनिवार की शाम 5:6 बज मीन राशि में प्रवेश करेंगे। मीन राशि में करीब 20 दिन रहने के बाद ये 24 अप्रैल की रात 12 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे।
शुक्र गोचर से किसे होगा लाभ
मेष राशि (Mesh Rashi)
30 मार्च को शुक्र का गोचर (Meen me Shukra ka Gochar) कुंभ से मीन राशि में होने जा रहा है। इसके असर से मेष रााशि वालों को शुभ रहेगा। शुक्र राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) से मेष वालों को इंक्रीमेंट मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से ये गोचर आपके लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है। आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। आप अपने लव पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।
वृषभ राशि (Vrish Rashi)
शुक्र के मीन राशि में गोचर (Shukra Gochar in Meen) वृषभ राशि के लोगों के आर्थिक लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों को इस दौरान लाभ मिलने लगेगा। आपको भी प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है। अगर आप व्यापारी हैं तो आपको इस दौरान जमकर लाभ होगा।
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
मिथुन राशि के जातकों में यदि आप शेयर या स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो शुक्र का गोचर काल (shukra ka Gochar Kaal) आपके लिए अच्छा रिटर्न दिला सकता है। इसलिए आप इस दौरान निवेश कर सकते हैं।
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो शुक्र के गोचर (Venus Transit) काल में अधिकारी आपके कार्य की तारीफ करेंगे। आपको कैरियर से जुड़े और तरक्की के नए मौके मिलेंगे। विवाहितों के लिए ये समय अच्छा है। आप पिकनिक पर जा सकते हैं।
धनु राशि (Dhanu Rashi)
धनु राशि के जातक शुक्र के गोचर काल में कारोबा में लाभ कमाएंगे। इन जातकों की सेहत इस दौरान अच्छी रहेगी।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होगीं। आप घर में मरम्मत का काम करा सकते हैं। हो सकता है आपको इस दौरान कोई शुभ समाचार भी मिल जाए। इस दौरान आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी।
शुक्र कमजोर होने के क्या लक्षण है?
अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है। लेकिन आपको नहीं पता है कि शुक्र कमजोर होने के क्या लक्षण होते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य, धन, वैभव और सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है।
जब जातक की कुंडली में शुक्र कमजोर (Kamjor Shukra ke Sanket) होता है तो तो ये भयंकर परिणामों को जन्म देता है। कमजोर शुक्र होने पर व्यक्ति के चेहरे की चमक कम होने लगी है। उसकी आंखों की रोशनी कम होने लगती है। साथ ही व्यक्ति का आकर्षण भी कम होने लगता है।
शुक्र मजबूत करने के लिए क्या करें?
जिन जातकों की कुंडली में शुक्र कमजोर (Kamjor Shukra ke Upay) होता हैं, उन्हें सफेद चीजों का दान करना चाहिए। सफेद कपड़ों का उपयोग अधिक से अधिक करने से उन्हें फायदा होगा।
शुक्र ग्रह से अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए जातक को अनामिका अंगुली में हीरा पहनना चाहिए।
देवी दुर्गा का पूजन (Devi Pujan) इन्हें इस दिन जरूर करना चाहिए।
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें:
Ujjain Mahakal में अग्नि प्रकोप का कारण कहीं भद्रा काल तो नहीं, क्या कहते हैं पंडित
Budha Gochar: नीच राशि से निकले बुध, दिखाएंगे असर, मिलेगा प्रमोशन-इंक्रीमेंट