Advertisment

Grah Gochar: कल से बदलेगी शुक्र की चाल, कुंभ राशि में जाकर क्या दिखाएंगे असर, इन तीन जातकों को रहना होगा सतर्क

Grah Gochar 29 Dec 2024 Effect: कल से बदलेगी शुक्र की चाल, कुंभ राशि में जाकर क्या दिखाएंगे असर, इन तीन जातकों को रहना होगा सतर्क shukra-grah-gochar-29-dec-2024-kumbh-me-shukra-ka-rashi-parivartan-vrashchik-kark-meen-par-asar-astrology pds

author-image
Preeti Dwivedi
Shukra-Gochar-Dec-2024-Kumbh

Shukra-Gochar-Dec-2024-Kumbh

Shukra Gochar Dec 2024 Kumbh: साल 2024 के आखिरी गोचर के रूप में शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं। 29 दिसंबर रविवार को सुख के कारक शुक्र मकर से कुंभ में प्रवेश (Kumbh me Shukra Gochar) करेंगे।

Advertisment

शुक्र का ये गोचर (Shukra Gochar)  राशि चक्र की 12 राशियों में से चार राशियों के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

इस दौरान इनकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। बाकी राशियों के लिए दिसंबर (Dec Grah Gochar)  में ग्रह गोचर के कैसे प्रभाव (Grah Gochar 2024) रहेंगे। जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से।

29 जनवरी को शुक्र उच्च राशि में करेंगे प्रवेश

29 दिसंबर को शुक्र मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद एक महीने तक इसी राशि में रहेंगे। 29 जनवरी को शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। इस दौरान इन जातकों को सुख वैभव मिलेगा।

Advertisment

कुंभ में शुक्र का गोचर, कौन रहें सतर्क

कुंभ में शुक्र के गोचर से वृश्चिक, कर्क और मीन राशि के जातकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। ज्योतिष के अनुसार शुक्र का गोचर काल (Shukra Gochar) वृश्चिक राशि के लिए चौथा, कर्क के लिए आठवां और मीन के लिए बारहवां रहेगा। इसलिए जिन जिन लोगों की राशि वृश्चिक, कर्क और मीन है उन्हें एक महीना बेहद सतर्क रहना होगा।

शुक्र ग्रह की प्रवृति (Shukra ka Nature)

ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह को राक्षसों का गुरु कहते हैं। शुक्र की विशेषता रखने वाले जातक श्याम वर्ण, कामी, बात कफ प्रकृति वाले, अत्यंत सुंदर, राजस प्रकृति युक्त लीला करने वाले, बुद्धिमान और विशाल नेत्र युक्त स्वरूप वाले होते हैं।

शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि का स्वामी होता है। मीन राशि में उच्च का और कन्या राशि में नीच का होता है।

Advertisment

शुक्र के उपाय (Shukra ke Upay)

शुक्रवार को मंदिर में जाकर भिखारी के बीच में चावल का दान करना चाहिए।

शुक्र की उच्च राशि कौन सी है (Shukra ki Uchha Rashi)

ज्योतिष के अनुसार मीन राशि में शुक्र उच्च के होते हैं। यानी जब शुक्र मीन राशि में होते हैं तो इसका प्रभाव अनुकूल रूप से बढ़ जाता है।

शुक्र की नीच राशि कौन सी है (Shukra ki Neech Rashi)

शुक्र कन्या राशि में नीच के माने जाते हैं. यानी इस राशि में होने पर शुक्र प्रतिकूल प्रभाव दर्शाते हैं।

यह भी पढ़ें: 

Numerology: मूलांक 1 वालों के लिए खास होगा नया साल 2025, किस महीने मिलेगा प्रमोशन, कैसी रहेगी लव लाइफ, पढ़ें राशिफल

Advertisment
Astrology shukra ka gochar Shukra-grah Gochar-29 Dec-2024 Kumbh me shukra ka rashi parivartan vrashchik kark meen par asar shukra gochar asar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें