Advertisment

Shukra Gochar : उच्च के शुक्र इनके बनाएंगे बिगड़े काम, प्रमोशन के प्रबल योग

Shukra Gochar : उच्च के शुक्र इनके बनाएंगे बिगड़े काम, प्रमोशन के प्रबल योग shukra-gochar-venus-of-high-will-make-their-bad-work-strong-chances-of-promotion-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Shukra Gochar : उच्च के शुक्र इनके बनाएंगे बिगड़े काम, प्रमोशन के प्रबल योग

नई दिल्ली। Shukra Gochar  सुख, सुविधा के कारक नवग्रहों में खास शुक्र ग्रह बीते महीने 14 फरवरी को अपनी उच्च राशि में परिवर्तन कर चुके हैं। जो 12 मार्च तक इसी स्थिति में रहेंगे। जी हां यािन 12 मार्च का समय कुछ राशियों के लिए ये परिवर्तन बेहद खास होने वाला है। वो इसलिए क्योंकि इस दौरान शुक्र की चाल कुछ जातकों को प्रमोशन के योग बने हैं।

Advertisment

मिथुन राशि Shukra Gochar mithun per prabhav 

बीते 15 फरवरी को शुक्र का गोचर आपके लिए आने वाले कुछ समय के लिए बहुत ही लाभदायक और शुभ रहने वाले साबित हो सकते हैं। शुक्र का गोचर आपकी राशि से 10वें भाव में हुआ है। 10वां भाव आय और लाभ का माना जाता है। इसके अलावा आपकी राशि में मालव्य राजयोग भी बना हुआ है। ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है। इससे आपके लिए यह गोचर अचानक लाभ के मौके दिलाएगा। धन लाभ होने की अच्छी संभावना है। नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। किस्मत का अच्छा साथ मिलेगा जिससे आने वाले दिनों में आपको कई शानदार अवसर प्राप्त होंगे।

कन्या राशि Shukra Gochar ka kanya per prabhav 
इस राशि के लिए शुक्र का अपनी उच्च राशि में गोचर अच्छा लाभ दिलाने में कामयाबी लाएगा। 12 मार्च तक आपके सुखो और धन के मामले में वृद्धि ही देखने को मिलेगी। आपकी कुंडली में शुक्र का गोचर 7वें भाव में हुआ है और यह भाव साझेदारी और जीवनसाथी से संबंधित होता है। ऐसे में जो किसी व्यापार में किसी के साथ साझेदारी के कार्य में है उनको तरक्की मिलने की संभावना है। जीवनसाथी का अच्छा साथ मिलेगा। आपकी कुछ इच्छाएं जल्द ही पूरी होंगी। धन लाभ के बेहतरीन मौके आपके हाथ लगेंगे।

धनु राशि Shukra Gochar ka dhanu per brabhav 
आपको आने वाले कुछ दिनों में बहुत ही शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। नौकरी और व्यापार में तरक्की की संभावना है। इस दौरान आपके जमीन.जायदाद से संबंधित मामलों का निपटारा संभव है। आपकी राशि में शुक्र के चौथे भाव में प्रवेश आपको उन्नति दिलाएगा। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की और धन प्राप्ति की अच्छी संभावना है। व्यापार में आपके साथ कोई अच्छी डील हो सकती है।

Advertisment

मीन राशि Shukra Gochar ka meen per brabhav 
सुख और लग्जरी जीवन देने वाले शुक्र ग्रह का गोचर आपकी राशि से लग्न भाव में हुआ हैण् इस स्थान पर पहले से गुरु ग्रह भी मौजूद हैं। ऐसे में शुक्र और गुरु के प्रभाव से मीन राशि के जातकों को अच्छा लाभ और फल मिलने की संभावना है। करियर के लिहाज से आने वाला समय शुभ साबित होगा। आपके आत्मविश्वास में इजाफा होगा। कहीं किसी स्रोत से अचानक से धन प्राप्ति की संभावना है।

Astrology jyotish shukra gochar shukra rashi prarivartan
Advertisment
चैनल से जुड़ें