Advertisment

Shukra Gochar 2024: शत्रु के घर में पहुंचकर बलवान होने वाले हैं शुक्र, शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन

Shukra Gochar 2024 (venus-transit-in-sagittarius) 29 दिसंबर तक ये राशियां उड़ाएंगीं मौज, धनु के शुक्र करेंगे मालामाल, क्या कहती है आपकी राशि

author-image
Preeti Dwivedi
Shukra-Gochar-2024-in-Dhanu-on-7-Nov

Shukra-Gochar-2024-in-Dhanu-on-7-Nov

Shukra Gochar 7 Nov 2024 Dhanu Effect: नवंबर में पहले सप्ताह में ग्रहों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सुख समृद्धि के दाता शुक्र अपने शत्रु गुरु के घर में प्रवेश करने जा रहे हैं।

Advertisment

शुक्र का ये गोचर |(Shukra Gochar 2024) मेष से लेकर मीन तक सभी के लिए खुशियों की बहार लेकर आएगा। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि गुरु की राशि धनु में शुक्र का गोचर (Shukra Gochar Effect) सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा।

7 नवंबर को धनु में शुक्र का गोचर (Venus transit in ) 

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार 7 नंवबर गुरुवार को शुक्र ग्रह अपने शत्रु की राशि यानी गुरु की राशि शुक्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। जो एक महीने तक इसी राशि में रहेंगे।

दिसंबर में इस दिन शुक्र करेंगे मकर में प्रवेश

7 नवंबर को धनु (Dhanu me shukra Gochar nov 2024)  में आने के बाद शुक्र करीब 50 दिन बाद यानी 29 नवंबर को धनु से

Advertisment

शुक्र गोचर का सभी 12 राशियों पर असर

ज्योतिषाचार्य की मानें तो शुक्र का उच्च राशि में गोचर सभी राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि शुक्र अपने शत्रु गुरु की राशि में बैठे हैं, लेकिन इससे किसी के लिए अनुकूल असर नहीं पड़ेगा बल्कि इसका सभी राशि वालों के लिए शुभ फल मिलेगा।

शत्रु की राशि में पहुंचकर उच्च के होते हैं शुक्र

नवग्रहों में शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो अपने शत्रु ग्रह की राशि में उच्च का होता है। चूंकि गुरु की राशि मीन और धनु हैं। इसलिए अभी धनु राशि में पहुंचने पर शुक्र अपने घर में हो जाएंगे। जिसके बाद वे सभी राशियों को शुभ फल देने लगेंगे।

शुक्र के गोचर से बढ़ेंगे सफेद वस्तुओं के दाम

शुक्र वैभव और सांसरिक सुखों का कारक माना जाता है। धनु राशि में शुक्र के गोचर से मेष से लेकर मीन तक सभी राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ तो रहेगा ही। साथ ही इस दौरान सफेद वस्तुओं के दाम भी बढ़ेंगे।

Advertisment

29 दिसंबर तक सफेद वस्तुओं में चांदी, चावल, दूध, दही, घी आदि की कीमतों मेंं उछाल देखने को मिलेगा।

कमजोर शुक्र को मजबूत करने के उपाय

अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर हैं तो आपको इसे मजबूत करने के लिए कुछ उपाय (Shukra ke Upay) करने चाहिए। शुक्र सुख और वैभव का प्रतीक हैं। इसे मजबूत करने के लिए आप सफेद वस्तुओं का दान करेंगे तो फायदा होगा।

यदि आप शुक्र को मजबूत करना चाहते हैं तो गले में स्फटिक की माला पहनें। कमजोर शुक्र वालों को हीरा और चांदी धारण करने की सलाह भी दी जाती है।

Advertisment

गुरु और शुक्र पर​स्पर शत्रु घर में

ज्योतिषीय गणना के अनुसार वर्तमान में गुरु अभी शुक्र के घर में हैं। तो वहीं शुक्र भी 7 नवंबर को गुरु के घर में पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope: धनु, मकर, कुंभ और मीन के लिए कैसा बीतेगा ये सप्ताह, किस तारीख में आपके काम होंगे सफल

Shukra Gochar 2024 Dhanu shukra ke upay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें