Shukra Gochar 28 Dec 2024 Kumbh Effect: अभी तक मकर राशि में चल रहे शुक्र महीने के अंत में राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करेंगे. हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार 28 दिसंबर को शुक्र मकर से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश (Shukra ka Rashiparivartan) कर जाएंगे.
आपको बता दें कुंभ शनि की राशि है और शनि और शुक्र की मित्रता होने के कारण शुक्र का ये गोचर (Shukra ka Gochar) कुछ जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है.
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविन्द से जानते हैं कि शुक्र का ये गोचर किसे शुभ किसे अशुभ होगा.
कुंभ में शुक्र का गोचर, किसे होगा शुभ
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार अभी मकर राशि में चल रहे शुक्र 28 दिसंबर को कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र के इस गोचर से कुंभ राशि के जातकों को शुभ फल मिलेगा.
इस दौरान इन जातकों को सुख वैभव मिलेगा. 28 दिसंबर से 29 जनवरी तक का समय इनके लिए बेहद खास रहने वाला है. इसके अलावा मकर राशि के लिए भी ये गोचर काल शुभकारी रहेगा.
कुंभ में शुक्र का गोचर, कौन रहें सतर्क
कुंभ में शुक्र के गोचर से वृश्चिक, कर्क और मीन राशि के जातकों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है. ज्योतिष के अनुसार शुक्र का गोचर (Shukra Gochar) काल वृश्चिक राशि के लिए चौथा, कर्क के लिए आठवां और मीन के लिए बारहवां रहेगा. इसलिए जिन जिन लोगों की राशि वृश्चिक, कर्क और मीन है उन्हें एक महीना बेहद सतर्क रहना होगा.
यह भी पढ़ें: Mangal Gochar Oct 2024: इस ग्रह का नीच राशि में प्रवेश अच्छे नहीं संकेत, 22 अक्टूबर से बहुत कुछ बदलेगा
शुक्र ग्रह की प्रवृति (Shukra ka Nature)
ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह को राक्षसों का गुरु कहते हैं। शुक्र की विशेषता रखने वाले जातक श्याम वर्ण, कामी, बात कफ प्रकृति वाले, अत्यंत सुंदर, राजस प्रकृति युक्त लीला करने वाले, बुद्धिमान और विशाल नेत्र युक्त स्वरूप वाले होते हैं।
शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि का स्वामी होता है। मीन राशि में उच्च का और कन्या राशि में नीच का होता है।
शुक्र के उपाय (Shukra ke Upay)
शुक्रवार को मंदिर में जाकर भिखारी के बीच में चावल का दान करना चाहिए।
शुक्र की उच्च राशि कौन सी है (Shukra ki Uchha Rashi)
ज्योतिष के अनुसार मीन राशि में शुक्र उच्च के होते हैं. यानी जब शुक्र मीन राशि में होते हैं तो इसका प्रभाव अनुकूल रूप से बढ़ जाता है.
शुक्र की नीच राशि कौन सी है (Shukra ki Neech Rashi)
शुक्र कन्या राशि में नीच के माने जाते हैं. यानी इस राशि में होने पर शुक्र प्रतिकूल प्रभाव दर्शाते हैं.
नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में जाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।