Advertisment

Shukra Gochar 2023: सूर्य के क्षेत्र में शुक्र का प्रवेश, किसे लाभ, किसके लिए कष्टकारी, पढ़ें

author-image
Preeti Dwivedi
Grah Parivartan 2022 : बदल गई इस ग्रह की चाल, शुरू हो गए इन राशियों के अच्छे दिन!

नई दिल्ली। Shukra Gochar 2023: जुलाई में एक बार फिर ग्रहों में बदलाव होने जा रहा है। सुख के कारक शुक्र सूर्य के क्षेत्र यानि सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके बाद ये यहां पहले से उपस्थित मंगल के साथ युति बना लेंगे। ज्योतिषाचार्य के अनुसार पांचवा अंक सूर्य का होता है। जिसमें सिंह राशि गोचर करने जा रहे हैं।

Advertisment

सूर्य की ​राशि सिंह में करेंगे शुक्र का गोचर -

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार शुक्र का गोचर (Shukra Gochar)आज 12 जुलाई को रात 8 बजे होने जा रहा है। जिसके बाद ये 28 जुलाई इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद 16 दिन बाद शुक्र एक बार फिर से सिंह राशि में ही कर्क वक्री हो जाएंगे।

शुक्र का गोचर, ये रहें सावधान -

आपको बता दें कि अभी तक कर्क राशि में चले रहे शुक्र का सूर्य के क्षेत्र सिंह में प्रवेश करने पर ये गोचर मकर राशि के जातकों के लिए विशेष सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। इस दौरान इस राशि के जातकों को सांसारिक सुख संबंधी दिक्कतें पैदा कर सकता हैं आपको संपत्ति संबंधी निर्णय लेने में सावधानी रखने की जरूरत है, क्योंकि शुक्र का गोचर मकर राशि के आठवें अंक पर होगा।

इन राशियों के लिए शुक्र का गोचर रहेगा शुभ -

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शुक्र 12 जुलाई को सिंह में प्रवेश कर मंगल के साथ युति बना लेंगे। हिन्दू पंचांग में मतभेद के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन में एक दो दिनों का अंतर आ जाता है। तो चलिए जानते हैं वे कौन सी तीन राशियां हैं जो इस दौरान शुक्र का गोचर से शुभ फल पाएंगीं।

Advertisment

मेष राशि (Mesh Rashi) 

मंगल मेष राशि के पांचवें स्थान में गोचर करने के कारण लव लाइफ के लिए यह अवधि बेहद खास रहने वाली है। जबकि शुक्र भी इसी भाव में विराजमान होंगे। इस दौरान आप जोश से भरे रहेंगे। ऊर्जा से अपने साथी को खुश कर देंगे। लव लाइफ के लिए यह अवधि बेहद खास रहने वाली है। अविवाहितों के लिए विवाह के योग बन सकते हैं। शुक्र-मंगल युति के आपमें कलात्मकता बढ़ाएगी। सट्टा, मार्केट या इन्वेस्टमेंट से जुड़े लोगों को लाभ होगा।

वृश्चिक राशि (Vrashchik Rashi)

मंगल देव वृश्चिक राशि में पहले और छठे भाव के स्वामी होने के कारण शुक्र 7वें और 12वें भाव से आपके 10वें भाव में बैठने के कारण आपको करियर में तरक्की मिलेगी और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। आपको इस दौरान आपको कारोबार और रोजगार में भी लाभ मिलेगा।

Bhilai News: वार्डवासियों को पार्षद का अनोखा तोफा, 5 सौ किलो. टमाटर फ्री में बांटे

Advertisment

Mangal Gochar 2023: मंगल ने किया सिंह में प्रवेश, 30 अगस्त तक इन राशियों की बल्ले-बल्ले

MP Sawan Special Train: भोपाल के RKMP से चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन, IRCTC की ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेन में इतना आएगा खर्च, जानें सब कुछ

Toilet Vastu Tips: वास्तु के अनुसार टॉयलेट सीट पर बैठने के बाद किस दिशा में होना चाहिए आपका फेस

Advertisment

Bigg Boss OTT 2: जल्द ही शो में होने वाली है इस यूट्यूबर की एंट्री, बाहर हो गए थे साइरस भरूचा

Shukra Gochar 2023, shukra Rashi parivatan, sing me shukra gochar, grah gochar, bansal news, शुक्र का गोचर, सिंह में शुक्र का गोचर

Bansal News grah gochar shukra gochar 2023 sing me shukra gochar शुक्र का गोचर shukra Rashi parivatan सिंह में शुक्र का गोचर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें