Advertisment

Shukra Fact: कहीं आपका शुक्र भी तो नहीं कमजोर, क्या हैं कमजोर शुक्र के लक्षण और मजबूत करने के उपाय

Shukra Fact Sanket Upay : कहीं आपका शुक्र भी तो नहीं कमजोर, क्या हैं कमजोर शुक्र के लक्षण और मजबूत करने के उपाय shukra-fact-kamjor-shukra-ke-sanket-upay-upay-aarthik-tangi-door-karne-ke-upay-grah-knowledge-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Shukra-Fact

Shukra-Fact

हाइलाइट्स

  • शुक्र सुख का कारक होता है।
  • कुंडली में कमजोर शुक्र के क्या संकेत हैं।
  • शुक्र को मजबूत करने के उपाय क्या हैं।
Advertisment

Shukra Grah Fact: शुक्र को सुख समृद्धि का कारक माना जाता है। यदि व्यक्ति की कुंडली में शुक्र कमजोर (Kamjor Shukra ke Upay) होता है तो जातक के जीवन में दरिद्रता आने लगती है, उसे आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है।

आपकी कुंडली में शुक्र मजबूत है या कमजोर, जानें ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से संकेत और कमजोर शुक्र को मजबूत (Shukra ko Majboot Karne ke Upay) करने के उपाय।

कमज़ोर शुक्र ग्रह के लक्षण और संकेत (Kamjor Shukra ke Sanket) 

  • चेहरे की चमक कम होना कमजोर शुक्र के लक्षण हैं।
  • अगर आपकी आंखों में परेशानी आ रही है समझ लो आपका शुक्र कमजोर है।
  • अगर आपका आकर्षण कम हो रहा है समझिए आपका शुक्र कमजोर है।
  • आर्थिक तंगी और दरिद्रता आती है।
  • कमर में दर्द होना कमजोर शुक्र के संकेत हैं।
  • वैवाहिक जीवन में समस्याएं आने लगती हैं।
  • त्वचा रोग और हार्मोनल असंतुलन होने लगता है।
  • आत्मविश्वास में कमी आती है।
  • कला और सौंदर्य में रुचि नहीं रहती।
  • हर काम में असफलता मिलती है।
  • व्यक्ति बहुत साफ़-सुथरा और अच्छे तरीके से नहीं रहता है।
  • सुविधा कितनी भी जुटा ले पर सुख नहीं ले पाता है।
  • शुक्र कमजोर होने पर व्यक्ति को शुगर हो जाती है।
  • स्त्री सुख नहीं मिलता है।
  • दाम्पत्य जीवन में का सुख नहीं मिल पाता है।
  • व्यक्ति का आकर्षण धीरे-धीरे कम होने लगता है।
  • व्यक्ति का खुद पर से ही भरोसा खत्म हो जाता है।
Advertisment

[caption id="attachment_548656" align="alignnone" width="889"]Shukra- Shukra-[/caption]

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के आसान उपाय (Shukra ke Upay) 

  • शुक्र को मजबूत करने के लिए आपको शुक्रवार का व्रत रखना चाहिए।
  • शुक्रवार को सफ़ेद या हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
  • कोशिश करें शुक्रवार को सफ़ेद वस्तुओं जैसे चावल, दूध, दही, चीनी, चांदी का दान करें।
  • शुक्र मंत्र का जाप करना चाहिए।
  • शुक्र प्रधान रत्न धारण करना चाहिए।
  • मां लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2025 Upay: होली जलने के बाद रात में करना न भूलें राख से जुड़ा ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत! जानें तरीका

Advertisment
shukra fact shukra grah kamjor shukra ke upay kamjor shukra ke lakshan kamjor shukra ke sanket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें