Shukra Ast 2024 in Mesh: बीते माह खरमास समाप्ति (Kharmas End) के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं। अप्रैल के महीने में विवाह के मुहूर्त (Vivah Muhurar) के बाद एक बार फिर शादियों का सिलसिला थम जाएगा। इतना ही नहीं इस बार अक्षय तृतीया पर भी शादियां नहीं होंगी।
अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त
13 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही शादियां शुरू हो गई हैं। जब मीन राशि में सूर्य होते हैं तो शुभ कार्य नहीं होते।
आने वाले दो महीनों में गुरु (Guru)और शुक्र (Shukra) किस तरह विवाह मुहूर्त में अड़चने डालेंगे।
इस बार अक्षय तृतीया 10 मई 2024 (Akshaya Tritiya 2024) को आएगी। लेकिन इस दौरान गुरु और शुक्र दोनों अस्त रहेंगे। इसलिए इस दौरान गुरु और शुक्र दोनों अस्त रहेंगे। जिसके चलते शादियां नहीं होगी।
इस दिन अस्त हो जाएंगे शुक्र
पंडित शास्त्री के अनुसार अभी गुरु और शुक्र दोनों उदय (Guru-Shukra Uday) चल रहे हैं।
विवाह लग्न के लिए इन दोनों ग्रहों का उदित होना जरूरी होता है, लेकिन ये अस्त हो जाएंगे। दैत्य गुरु शुक्र 28 अप्रैल को अस्त (Shukra Ast in Mesh) हो रहे हैं। जो दो महीने के लिए इसी स्थिति में रहेंगे। यानी 28 जून तक शुक्र अस्त (Shukra Asta 2024) रहेंगे।
इस दिन अस्त हो जाएंगे गुरु
शुक्र ही तरह गुरु भी अगले महीने मई में अस्त हो जाएंगे। जो 33 दिन तक इसी स्थिति में रहेंगे।
देवगुरु वृहस्पति (Guru Asta 2024) 6 मई को अस्त हो रहे हैंं जो 33 दिन तक अस्त स्थिति के बाद 3 जून को उदित होगे।
दो महीनें क्यों नहीं होगी शादी
आपको बता दें गुरु और शुक्र दोनों ही दो महीने के लिए अस्त रहेंगे। जिसके चलते मई और जून में शादियां नहीं होंगी।
6 मई को अस्त होकर गुरु भले ही उचित हो जाएंगे, लेकिन इसके 25 दिन बाद शुक्र उदित होंगे। जिसके बाद से शादियां शुरू हो पाएंगीं।
28 अप्रैल के बाद भूलकर भी न करें ये काम
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जब गुरु और शुक्र अस्त होते हैं तो विवाह कार्य नहीं किए जाते।
अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे व्यक्ति के वैवाहित जीवन में कष्ट आते हैं। इसलिए जब गुरु शुक्र उचित होंगे। इसी के बाद शादियों का सिलसिला शुरू होगा।
यह भी पढ़ें:
Budh Vakri 2024: चार दिन बाद उल्टी चाल चलेगा ये ग्रह, वक्र दृष्टि इन पर पड़ सकती है भारी!