Shubman Gill: शानदार शतक लगाने वाले शुभमन गिल को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज एशिया कप सुपर फोर मैच में धीमी पिच पर बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ परेशान नजर आये लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वे ऐसी पिचों पर महारत हासिल करने के लिए हम अपने बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहे हैं।
गिल के शतक के बावजूद हारी भारत
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 121 रन के बावजूद भारत को शुक्रवार को एशिया कप के अंतिम सुपर फोर मैच में बांग्लादेश से 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश ने अपने स्पिनरों और कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य देकर उसे 49.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया।
इस मुकाबले का नतीजा दोनों टीमों के लिए मायने नहीं रखेगा क्योंकि भारत पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा।
‘इसी तरह के विकेटों पर अभ्यास कर रहे थे’
अब टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल खेलेगी। गिल ने कहा कि विश्व कप और एशिया कप फाइनल को देखते हुए इस पहलू पर ध्यान लगाना महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम गिल के शतक के बावजूद 265 रन के लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही।
गिल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “यह निश्चित रूप से ऐसा विभाग है जिसमें हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां आने से पहले बेंगलुरु में हमारा शिविर लगा था और हम इसी तरह के विकेटों पर अभ्यास कर रहे थे। विश्व कप इतना लंबा टूर्नामेंट है कि हम जितना टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगे, विकेट धीमा होता जायेगा।”
गिल ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी इकाई ‘डॉट गेंदों’ को कम करने की कोशिश कर रही है ताकि ‘स्ट्राइक रोटेशन’ बढ़ाया जा सके।
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, “क्रीज पर उतरने वाले बल्लेबाज के लिए स्ट्राइक रोटेट करके इन डॉट गेंद को कम करना इतना आसान नहीं है। बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम इस पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें:
Exam Tips: अच्छी तैयारी के बाद भी नहीं निकल पा रहा सरकारी जॉब तो अपनाएं ये 3 टिप्स, मिलेगी सफलता
CG Election 2023: सक्ती विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
Delhi News: PM मोदी का जलवा कायम! ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में फिर टॉप पर मोदी
asia cup 2023, asia cup super 4, asia cup 2023 final, shubman gill, india vs bangladesh, ind vs ban, india vs sri lanka, ind vs sl