Advertisment

Shubhman Gill: विराट और धवन को पीछे छोड़ते हुए गिल ने पूरे किए 1000 हजार रन ! करियर की बेस्ट इनिंग

गिल ने 19 वनडे की 19 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए हैं। वहीं आज के मैच में 145 बॉल पर 208 रनों की शानदार पारी खेली।

author-image
Bansal News
Shubhman Gill:  विराट और धवन को पीछे छोड़ते हुए गिल ने पूरे किए 1000 हजार रन ! करियर की बेस्ट इनिंग

Shubhman Gill: आज बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शानदार रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubhman Gill) मैन ऑफ द मैच बन गए है। गिल ने 19 वनडे की 19 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए हैं। वहीं आज के मैच में 145 बॉल पर 208 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisment

गिल ने इन खिलाड़ियों के साथ खेली पारी

आपको बताते चलें कि,  गिल ने 19 पारियों में 1000 रनों को पूरा करने का मुकाम बनाते हुए पिछले रिकॉर्डो में विराट कोहली और शिखर धवन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। यह गिल की करियर बेस्ट इनिंग है। इससे पहले 130 रन उनका बेस्ट स्कोर था। बता दें कि, गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

टीम इंडिया ने बनाए 336 रन 

आपको बताते चलें कि, आज के मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में 7 विकेट पर 336 रन बना लिए जहां पर शुभमन 208 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 2 विकेट मिले। वहीं, लॉकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टिकनर और मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट झटके।

Shubman Gill shubhman gill shubhman gill century shubman gill batting shubman gill girlfriend hubhman gill in 1st odi rcb on shubhman gill shubhman gill 130 shubhman gill 130 runs shubhman gill batting shubhman gill memes shubhman gill rcb shubhman gill sara shubhman gill sara tendulkar shubhman gill sixes shubhman gill status shubhman gill wife shubman gill biography shubman gill century shubman gill cricketer shubman gill odi runs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें