/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/shubhankar-mishra-join-ndtv.webp)
हाइलाइट्स
शुभांकर मिश्रा ने जॉइन किया NDTV
जुलाई से रोज रात 8 बजे टीवी पर दिखेंगे
कंसल्टिंग एडिटर की पोस्ट पर किया जॉइन
shubhankar mishra join ndtv: मशहूर फ्रीलांसर जर्नलिस्ट, यूट्यूबर और आज तक के न्यूज एंकर रहे शुभांकर मिश्रा ने NDTV न्यूज चैनल जॉइन कर लिया है। उन्होंने X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। शुभांकर मिश्रा ने NDTV न्यूज चैनल कंसल्टिंग एडिटर के पद पर जॉइन किया है। जुलाई से रोज रात 8 बजे वे टीवी पर नजर आएंगे।
https://twitter.com/shubhankrmishra/status/1935594634673091027
डिजिटल पर काम करते रहेंगे शुभांकर मिश्रा
शुभांकर मिश्रा (shubhankar mishra) ने कहा कि Digital पर जो जैसा काम हम आज कर रहे, वो वैसा ही चलता रहेगा। फिर भी अगर सवाल है क्यों ? क्या जरूरत ? अच्छा तो था ? तो जवाब है भरोसा रखिए। Aaj tak छोड़ते वक्त भी सोच थी, NDTV से जुड़ते वक्त भी। शुभांकर ने X पर ये भी लिखा कि अभी फिलहाल संपादक बनने की बधाई दीजिए।
यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट के लिए फेमस हैं शुभांकर मिश्रा
डिजिटल पत्रकारिता का बड़ा चेहरा बन चुके शुभांकर मिश्रा अब NDTV न्यूज चैनल के साथ जुड़कर अपने करियर की नई पारी शुरू करेंगे। शुभांकर मिश्रा अपने यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट के लिए फेमस हैं। उनके चैनल पर 5.97 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें