Advertisment

Shriram International Airport: अयोध्या की उड़ान का नया मुकाम अंतरराष्ट्रीय विमान तल तैयार, सामने आई तस्वीरें

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या का मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट 95 प्रतिशत बनकर तैयार हो गया है।

author-image
Bansal News
Shriram International Airport: अयोध्या की उड़ान का नया मुकाम अंतरराष्ट्रीय विमान तल तैयार, सामने आई तस्वीरें

Shriram International Airport:उत्तरप्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या का मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट 95 प्रतिशत बनकर तैयार हो गया है। इसे लेकर आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए एयरपोर्ट का जायजा लेने पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे है।

Advertisment

हफ्ते में मिलेगी तीन फ्लाइट

आपको बताते चलें, सभी एयरपोर्ट की स्थिति को लेकर टर्मिनल बिल्डिंग में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान ही CM और मंत्रियों के निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट के उद्घाटन और उड़ान की डेट जारी करने की बात कही गई जो जल्द जारी होगी।

इसके अलावा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। दिल्ली के लिए रोज और अहमदाबाद के लिए हफ्ते में तीन दिन फ्लाइट मिलेगी।

जानिए एयरपोर्ट की शासियत

आपको बताते चलें, श्रीराम एयरपोर्ट को लेकर जानकारी मिली है कि, यह 320 करोड़ की लागत से बन रहा है। इसे राममंदिर की तरह तैयार किया गया है। एयरपोर्ट का मुख्य भवन राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट का निर्माण तीन फेस में किया जा रहा है। पहले फेस में घरेलू उड़ान की सुविधा होगी। पूरे देश के एयरपोर्ट से अयोध्या की कनेक्टिविटी होगी।

Advertisment

Image

एयरपोर्ट की बनावट की बात की जाए तो,  एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) में शामिल विभिन्न घटकों जैसे लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डीएमई आदि का कैलिब्रेशन भी किया जा चुका है। दो फेज में इसे बनाया जा रहा। 2200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रन-वे बन चुका है। टर्मिनल बिल्डिंग और एयरपोर्ट में फीनिशिंग का काम 95% से ज्यादा पूरा हो गया है।इसके अलावा यहां पर डे और नाइट दोनों लैंडिंग की सुविधा है।

22 जनवरी को होगी प्राण-प्रतिष्ठा

यहां पर मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर पहले ही अपडेट सामने आ चुकी है जो 22 जनवरी को की जाएगी। इसे लेकरलोगों को आमंत्रण कार्ड भेजे जा रहे हैं। कार्ड के लिफाफे पर लिखा है...प्राण-प्रतिष्ठा समारोह। इसके अंदर एक पत्र है। इसमें लिखा है...

आपको विदित ही है कि लंबे संघर्ष के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। पौष, शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, 22 जनवरी 2024, गर्भगृह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। हमारी प्रबल इच्छा है कि आप इस पुनीत अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा बढ़ाएं।

Advertisment

निवेदन है कि 21 जनवरी के पूर्व अयोध्या पधारने की योजना बनाएं। जितना शीघ्र अयोध्या आएंगे, उतनी ही आपको सुविधा होगा। विलंब से आने पर परेशानियों का का सामना करना पड़ सकता है। 23 जनवरी 2024 के पश्चात ही वापस जाने की योजना बनाएं। इस पत्र के अंत में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव, चंपत राय के हस्ताक्षर भी हैं।

Shriram International Airport, Ayodhya News, CM Adityanath, Sheeram Mandir

Ayodhya news CM Adityanath Sheeram Mandir Shriram International Airport
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें