Advertisment

Shrikrishna Janmashtami: मप्र के इन शहरों में श्रीकृष्ण के अलौकिक मंदिर, जानिए क्‍या है रहस्य?

स साल 6 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्‍यौहार मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों में धूमधाम के साथ विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

author-image
Bansal News
Shrikrishna Janmashtami: मप्र के इन शहरों में श्रीकृष्ण के अलौकिक मंदिर, जानिए क्‍या है रहस्य?

Shrikrishna Janmashtami: इस साल 6 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्‍यौहार मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों में धूमधाम के साथ विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस लेख में हम मध्‍यप्रदेश के अलग- अलग शहरों में बने श्रीकृष्ण के मंदिरों के बारे में बात करेंगे।

Advertisment

यहां होती है ज्ञान रूपी स्‍वरूप की पूजा

राजधानी भोपाल में भगवान श्री कृष्ण का ऐसा मंदिन है, जहां ज्ञान रूपी स्वरूप की पूजा की जाती है। महंत ने बताया कि इस मंदिर में मूर्ति नहीं बल्कि भगवान के ज्ञान की पूजा की जाती है। साथ ही मूर्ति के स्थान पर श्री कृष्ण के जीवन और ज्ञान को समेटे हुए ग्रंथ को रखा गया है।

बतादें कि इस मंदिर में ज्ञान रूपी भगवान श्री कृष्ण को पीले रंग की पोशाक पहनाई जाती है। वहीं ग्रंथ के साथ श्री कृष्ण को मुकुट और मुरली भी पहनाई गई है।

इस मंदिर में रखे हैं श्री कृष्ण के वस्त्र

जबलपुर में भगवान श्री कृष्‍ण का ऐसा मंदिर है, जहां मंदिर के महंत का दावा है कि इस मंदिर में श्री कृष्‍ण के वस्‍तों के टुकड़े रखे हैं। साथ ही भगवान श्री कृष्ण के 1650 तीर्थों में से 60 तीर्थ स्थलों की शिलाएं भी यहां मौजूद हैं। बतादें कि यह मंदिर 'बाई का बगीचा' के नाम से जाना जाता है।

Advertisment

इस मंदिर में मीराबाई के साथ विराजमान है श्री कृष्ण

भगवान कष्ण को बलराज जी के साथ विराजमान तो देखा होगा। लेकिन मध्‍यप्रदेश के उज्जैन शहर में भगवान कृष्‍ण का ऐसा अनूठा मंदिर है, जहां भक्‍त और भगवान के बीच प्रेम दर्शाया गया है। मक्सी रोड पर पंवासा में स्‍थित इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण भक्त मीराबाई के साथ विराजमान हैं।

ऐसे मंदिर देश भर में मात्र दो हैं

देशभर में श्रीकृष्ण के मंदिर राधा के साथ बांसुरी बजाते हुए है। इनके अलावा माखन चोरी करते हुए बनाए गए हैं। लेकिन गीता का ज्ञान देते हुए मंदिर देशभर में मात्र दो हैं। पहला मंदिर कुरुक्षेत्र में है जहां अर्जुन को भगवान ने गीता का ज्ञान दिया था।  वहीं दूसरा मंदिर मध्यप्रदेश के रतलाम में है।

इस मंदिर के बनने की कथा है दिलचस्‍प

रतलाम में बने मंदिर की गाथा भी दिलचस्प है। इससे जुड़े भक्तों के मुताबिक लगभग 71 साल पहले शहर के एक कोयला ठेकेदार ने मंदिर का निर्माण कराया था।

Advertisment

मंदिर के पुजारी की माने तो चेतन जोशी भगवान कृष्‍ण के परम भक्‍त थे। उन्‍हे जब ट्रेन से जाने के लिए टिकट नहीं मिल था, तो उन्होंने रतलाम में ही मंदिर का निर्माण करा दिया था। जन्माष्टमी के दिन यहां सुबह से लेकर रात तक विभिन्‍न आयोजन होते हैं।

ये भी पढ़ें:

28 August History: आज के दिन ही फोर्ब्स ने मायावती को किया था लिस्ट में शामिल, जानिए आज के दिन की घटनाएं

Raksha Bandhan 2023: बाबा महाकाल को लगेगा सवा लाख लड्डुओं का भोग, खजराना मंदिर में चढ़ेगी चंद्रयान 3 थीम की राखी

Advertisment

Aaj ka Rashifal: इन 2 राशियों के जातक शुरू कर सकते हैं नया प्रोजेक्ट, इन 4 राशियों के लोग पाएंगे आर्थिक सफलता, जानें अपना राशिफल

MP: हमीदिया चिकित्सालय में अब मिलेगीं नई सुविधा, भवन का लोकार्पण आज, उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM Shivraj

World’s First Disaster Hospital: भारत के वैज्ञानिकों ने फिर दिखाया कमाल, विश्व का पहला आपदा अस्पताल किया तैयार

Advertisment

Srikrishna Janmashtami, MP News, Bhopal News, Ratlam News, Ujjain News, Mirabai, Lord Balaram,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, मप्र न्‍यूज, भोपाल न्‍यूज, रतलाम न्‍यूज, उज्‍जैन न्‍यूज, मीराबाई, भगवान बलराम

ratlam news bhopal news MP news ujjain news मप्र न्यूज Lord Balaram Mirabai Srikrishna Janmashtami श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें