Advertisment

Shrikhand Recipe For Ganesh Chaturthi: प्रसाद में ऐसे बनाएं श्रीखंड, यहां है बनाने की आसान विधि

श्रीखंड और मठो नाम से फेमस डिज़र्ट गाढ़े दही से तैयार किया जाता है. श्रीखंड महाराष्ट्र और गुजरात का लो​कप्रिय डिजर्ट है।

author-image
Bansal news
Shrikhand Recipe For Ganesh Chaturthi: प्रसाद में ऐसे बनाएं श्रीखंड, यहां है बनाने की आसान विधि

Shrikhand Recipe For Ganesh Chaturthi: श्रीखंड और मठो नाम से फेमस डिज़र्ट गाढ़े दही से तैयार किया जाता है. श्रीखंड महाराष्ट्र और गुजरात का लो​कप्रिय डिजर्ट है।

Advertisment

श्रीखंड खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इसे गणेश चतुर्थी त्योहार पर खासतौर पर बनाया जाता है। इसे बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े तक सभी बड़े चाव से खाते हैं। आज हम भी आपको इसकी आसानी रेसिपी बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते है श्रीखंड कैसे बनाते हैं:

श्रीखंड बनाने की सामग्री

दही

चीनी पाउडर

इलाइची पाउडर

बादाम

केसर

ये भी पढ़ें:

Gud Ke Laddu Recipe For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के मौके पर भोग के प्रसाद में बनाएं गुड़ के लड्डू, जानिए बनाने की विधि

श्रीखंड बनाने की वि​धि

श्रीखंड बनाने के लिए दही को एक मलमल के कपड़े बांधकर लटका दें ताकि इसका पानी निकल जाएँ.

Advertisment

इसमें कम से कम 1 घंटे का समय लगेगा.

दही का पानी निकलने के बाद इसमें चीनी और इलाइचन पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।

इसे तब तक फेंट जब तक यह स्मूद न हो जाये.

सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर फेंट लें और एक बाउल में निकाल कर रख दें.

अब नट्स और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।

इसे सेट और ठंडा होने के लिए 2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें.

श्रीखंड को कैसे सर्व करें

इसे आप आलू और पूरी की सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं या फिर इसे ऐसे भी खा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Bigg Boss -17: पवित्र रिश्ता फेम अंकिता पति विक्की संग लेगी शो में एंट्री, अक्टूबर में शुरू होगा 17वां सीजन

Advertisment

MP News: आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण आज, सीएम करेंगे शुभारंभ

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आज योजना पर अमल करने का अच्छा अवसर है, होगी कार्यसिद्धि, जानें अपना राशिफल

Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने पर लगेगा भारी जुर्माना, यहां जानें क्या है प्रावधान

Weather Update Today: UP के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

श्रीखंड रेसिपी, Shrikhand Recipe, Shrikhand Recipe For Ganesh Chaturthi, Ganesh Chaturthi, Shrikhand, श्रीखंड, श्रीखंड रेसिपी

Ganesh Chaturthi Shrikhand Shrikhand Recipe Shrikhand Recipe For Ganesh Chaturthi श्रीखंड श्रीखंड रेसिपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें