Indore News: जहां एक ओर देश भर में नए साल 2024 की खुशियां मनाई जा रहीं है, तो वहीं दूसरी तरफ देश के स्वच्छ शहर इंदौर से राम योग की शुरूआत होने की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है।
तस्वीर में एक बालक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का स्वरूप धारण करके अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्रवेश करता हुआ नजर आ रहा है। इंदौर से शुरू हो रही राम योग की ये शुरूआत पूरे देश भर में अपनी एक अनूठी परम्परा निभाएगी।
इंदौर शहर में अनोखी शुरूआत
बता दें कि इंदौर (Indore news) के रंजीत हनुमान मंदिर के पास विश्राम उद्यान में अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की अद्भुत प्रतिकृति बनाई गई है। बनाई गई प्रतिकृति लोहे के स्क्रेब से बनाकर तैयार की है।
जिसमें एक बच्चा मर्यादा पूरुषोत्तम भगवान श्री राम का स्वरूप धारण कर मंदिर में प्रवेश करते हुए दिख रहा है। जिसको देखकर ऐसा प्रतीत होता है, कि एक बार फिर सतयुग की शुरूआत होने जा रही है।
संबंधित खबरें:
Ram Mandir: सिंहासन से लेकर दरवाजों तक…राम मंदिर में कौन-कौन सी चीजें सोने से बनी होंगी
लोहे के स्क्रैब से बनाई गई है प्रतिकृति
लगभग 550 वर्षो के बाद अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए नए वर्ष की शुरूआत में इंदौर (Indore news) शहर ने यह एक अनोखी शुरूआत की है। जिसमें लोहे के स्क्रेब से मंदिर को बनाया गया है।
यह मंदिर 2 आर्टिस्टों और 20 वेल्डरों द्वारा 65 दिनों में बनाकर तैयार किया है। इसमें 21 टन लोहे का उपयोग किया गया। जिसमें कुछ स्तंभ ट्रको के चेचिस व बिजली के खंभों से बनाए हैं। साथ ही साइकिल रिक्शा, टूटे हुए झूलों के पार्ट, टायर रिम, नट बोल्ट का इस्तेमाल किया गया।
हिंदू धर्म में भी है, मान्यता
हिंदू धर्म में कहा गया है, कि बच्चे साक्षात भगवान का स्वरूप होते हैं। इसी कड़ी में संदेश देते हुए इस प्रतिकृति बनाया गया है। जो साफ-साफ संदेश देती नज़र आ रही है, कि फिर से नए युग की शुरूआत होने वाली है। नए साल 2024 के साथ यह अनोखी शुरूआत मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें:
New Year 2024 Rashifal: वृष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
Guna Accident: गुना बस हादसे को लेकर खुलासा, बस मालिक पर दर्ज थे 10 केस; परिजनों को सौंपे गए शव
CG News: भारत निर्वाचन आयोग की लोकसभा की तैयारियां शुरु, 22 जनवरी तक होगा पुनरीक्षण कार्य