मथुरा (उप्र)। Janmashtami 2023: उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां मंदिरों में बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। खासकर पूर्व में हुए हादसों को ध्यान में रखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
कृष्ण भक्तों में जन्माष्टमी का महत्व
कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक दो दिन पूर्व जिलाधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए शैलेंद्र कुमार सिंह ने पदभार संभालने के बाद मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि सात सितम्बर (बृहस्पतिवार) को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति और सद्भावना से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भली प्रकार जानते हैं कि यह पर्व ब्रजवासियों एवं दुनिया भर के कृष्ण भक्तों के जीवन में क्या महत्व रखता है।
देश-विदेश से आते है श्रद्धालु
उन्होंने कहा कि इस महापर्व पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु नंदलाला के जन्मोत्सव की खुशी मनाने आते हैं और ऐसे में जिले के मुखिया के रूप में उनकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि इस दौरान अव्यवस्था की कोई स्थिति न बनने पाए।
#WATCH | #Mathura: City decked up ahead of #Janmashtami celebration.
(ANI) pic.twitter.com/F9oVncCAb2
— Hindustan Times (@htTweets) September 5, 2023
गौरतलब है कि गत वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के चलते एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी।
जोन-सेक्टर में बांटकर की व्यवस्था
एडीएम प्रशासन विजय शंकर पांडेय ने बताया मंदिर क्षेत्र में एक जोनल और सात सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मथुरा को तीन जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है, वहीं वृन्दावन को तीन जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है।
ये भी पढ़ें
MP News: आज खंडवा से शुरू होगी जन आशीर्वाद यात्रा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिखाएंगे हरी झंडी
Baasi Roti Benefits: बासी रोटी में छुपा है सेहत का खजाना, कई गंभीर बीमारियों से रखती है दूर