Advertisment

Shri Krishna Janmabhoomi case: जवाब दाखिल करने के लिए में शाही ईदगाह पक्ष ने मांगा कुछ और समय

श्रीकृष्ण जन्मस्थली Shri Krishna Janmabhoomi मामले में मंगलवार को सुनवाई के दौरान प्रतिपक्षी शाही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी द्वारा जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और समय मांगे जाने पर जिला जज की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तारीख तय की है।

author-image
Bansal news
Shri Krishna Janmabhoomi case: जवाब दाखिल करने के लिए में शाही ईदगाह पक्ष ने मांगा कुछ और समय

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि Shri Krishna Janmabhoomi मामले में मंगलवार को सुनवाई के दौरान प्रतिपक्षी शाही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी द्वारा जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और समय मांगे जाने पर जिला जज की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तारीख तय की है।

Advertisment

जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में शाही ईदगाह मैनेजमेंट कमेटी के सेक्रेटरी तनवीर अहमद द्वारा अपने अधिवक्ता के बीमार पड़ जाने के कारण जवाब दाखिल करने में असमर्थता जताते हुए कुछ दिन का समय मांगा गया, जिस पर जिला जज यशवंत कुमार मिश्र ने उन्हें 18 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का मौका दे दिया। इसलिए अगली सुनवाई अब उसी दिन होगी।

गौरतलब है कि अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री सहित आधा दर्जन लोगों ने गत वर्ष इस मामले में सबसे पहले सिविल जज की अदालत में दावा पेश किया था और अदालत से ट्रस्ट की भूमि पर बनी ईदगाह को अवैध मानते हुए उसे ध्वस्त कराकर सम्पूर्ण भूमि वास्तविक मालिक भगवान श्रीकृष्ण विराजमान को सौंपे जाने का अनुरोध किया था।

hindi news Bansal News Breaking News Mathura Mathura news Agra Bansal News Latest idgah committee mathura civil mathura court mathura news hindi shree krishna janambhoomi case shree krishna janambhoomi land
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें